हेल्थ व ऊर्जा विभाग के पेंच कसे आईएएस रविंद्र कुमार ने ! औचक निरीक्षण में जिला अस्पताल में डीएम को मिली गंदगी ! अस्पताल जैसे अहम स्थल को गंदगी से बीमार देख डीएम के एक्शन का चला हंटर ! सम्बंधित एजेंसी को नोटिस जारी करने के निर्देश
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। भीषण गर्मी का आगाज हो चुका है। ऐसे में आम आदमी को स्वास्थ्य और विद्युत व्यवस्था बेहतर से बेहतर मयस्सर हो। गर्मी में संक्रामक रोगों के पैर पसारने से इनकार नहीं किया जा सकता। सरकारी अस्पताल जहां उच्च कोटि की साफ सफाई होनी चाहिए क्योंकि अस्पताल एक ऐसा द्वार है, जहां लोगों को जिंदगी दी जाती हैं। जब अस्पताल गंदगी से खुद ही बीमार हो तो लोगों की बीमारियां कैसे दूर होंगी, सहज ही समझा जा सकता है। ऐसा ही नजारा उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के जिला अस्पताल का उस वक्त देखने को मिला, जब डीएम रविंद्र कुमार ने सोमवार को औचक निरीक्षण कर व्यवस्थायें परखीं। आईएएस रविंद्र कुमार के निरीक्षण में जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था ही उचित नहीं मिली। गुस्साए डीएम ने बगैर देर किये संबंधित एजेंसी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने ओपीडी में रोगियों से पूछा उपचार सही हो रहा है ? दवायें मिल रही हैं? जबाब हाँ मिलने पर डीएम संतुष्ट दिखे। जिलाधिकारी ने डॉक्टराें की उपस्थिति भी चेक की। मलेरिया वार्ड के निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा है कि मलेरिया मामलों में तत्काल जांच आदि हो। किसी तरह की शिथिलता न बरती जाए। मलेरिया वार्ड को अस्पताल के एंट्री प्वाइंट के आसपास बनाने के निर्देश दिए। डीएम ने मलेरिया जांच कक्ष को साइनेज के माध्यम से इंगित किये जाने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि रोगियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। इस मौके पर सीएमओ डॉ विश्राम सिंह सहित अन्य जिम्मेदार मौजूद रहे। इसी के साथ डीएम ने बिजली विभाग के अफसरों संग बैठक कर कड़े निर्देश दिए हैं कि अनावश्यक बिजली कटौती किसी कीमत पर ना की जाए। ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने का काम हो। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।