वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश सिंह द्वारा थाना कुँवरगांव, थाना मूसाझाग व थाना सिविल लाइंस मण्डी चौकी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
बदायूं (जे आई न्यूज़) आपको बता दें चार्ज संभालते ही नवागतत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश सिंह ने ताबड़तोड़ जिले में थाने व चौकियों का निरीक्षण शुरू कर दिया है उसी के चलते आज दिनांक 05-07-2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ डॉ0 बृजेश सिंह द्वारा रात्रि में थाना कुँवरगाँव तथा थाना मूसाझाग का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। एसएसपी द्वारा थाना परिसर का भ्रमण कर थाना परिसर, थाना कार्यालय,मालग्रह आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रात्रि ड्यूटीरत मुंशी से आईजीआरएस शिकायतों, थाने पर प्रचलित अभिलेख आदि के बारे में पूछा गया तथा थाना मूसाझाग पर ड्यूटीरत रात्रि मुंशी का0 1584 नीतिन कुमार थाना क्षेत्र की विशेष जानकारी रखने एवं अपने कार्य का अच्छा ज्ञान रखने पर पारितोषिक दिया गया तथा सन्तरी पहरा डयूटी पर तैनात होमगार्ड 1532 जयपाल सिंह को सतर्कता से डयूटी निर्वहन करने पर पारितोषिक प्रदान किया गया। थाना कुंवरगाँव पर भी सन्तरी पहरा ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड 2009 मोहनलाल को भी सतर्कता से ड्यूटी करने पर पारितोषिक प्रदान किया गया ।
तथा उनके द्वारा थाना पर आगन्तुको के लिये उचित व्यवस्था एवं समस्याओ का त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। महिला हेल्प डेस्क अभिलेख, महिला बीट अभिलेख, अपराध रजिस्टर व जीडी को चैक किया गया। महिला हेल्प डेस्क पर आने वाली आवेदिका/पीड़िता का नाम, पता, मो0नं0 एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या के निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही एवं समस्या के निदान का विवरण उल्लेखित करने के संबंध में जानकारी दी गयी एवं इसी प्रकार कम्प्यूटर में भी उल्लेख किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। थाने के समस्त अभिलेखो का निरीक्षण करते हुए अभिलेखो के बेहतर रख-रखाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
तदोपरान्त महोदय द्वारा डायल-112 पीआरवी 1311 को चैक किया गया व ड्यूटी संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए व थाना सिविल लाइंस मण्डी चौकी को चैक किया गय़ा जहाँ चौकी प्रभारी चंद्रपाल सिंह उपस्थित मिले तथा मंझिया मोड पर चेक किया गया तो वहां पर जवाहरपुरी चौकी प्रभारी उ0नि0 हितेश कुमार मय चीता मोबाइल के मौजूद मिले , भिन्न-भिन्न स्थानों पर सिविल लाइन चौकी की चीता-8 एवं रोडवेज चौकी की चीता-11 को भी चेक किया। सभी को ड्यूटी के दौरान बाजार, सर्राफा दुकान, चौराहों गली नुक्कड़ों आदि पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने तथा थाना क्षेत्र में सतर्कतापूर्ण भ्रमणशील रहने तथा पुलिस की सक्रियता बनाये रखने एवं नियमित रूप से बैंक चैकिंग, एटीएम चैकिंग, मुख्य चौराहों/ मुख्य सड़क/ढाबों/ होटल/ बस स्टैंड/पेट्रोल पंप एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग तथा रात्रि गश्त करने तथा आम जनता से अच्छा व्यवहार करने व सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को कायम रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।