गणतंत्र दिवस के अवसर पर मीर मुशर्रफ अली को एसडीएम के द्वारा शाल ओढ़ाकर किया गया सम्मानित
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

बदायूं (जे०आई०न्यूज़) बताते चलें आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वतन्त्रता सग्राम के नायक राजा गोरखपुर शाने अवध खान बहांदुर मीर मोहम्मद हसन साहब के बंशज एवं स्वतन्त्रता सग्राम सेनानी मौलाना डा० अब्दुल हई साहब के पौत्र होने के नाते मीर मुशरर्फ अली एडवोकेट और उनके भाई मीर इशरत अली निवासी मोहल्ला काजी सहसवान को सहसवान उप जिलाधिकारी प्रेमपाल सिह ने तहसील सभागार मे सम्मानित किया इस अवसर पर तहसीलदार शर्मानंद, नायव तहसीलदार, जितेन्द्र सिह, कानूनगो रियाजउद्दीन, तथा तहसील का समस्त स्टाफ मोजूद रहा।