Wednesday, 05-02-2025
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

कोतवाली पुलिस द्वारा अपने भाई की हत्या कर भागने वाले शातिर अभियुक्त को पिस्टल सहित किया गिरफ्तार

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं(जे०आई०न्यूज़) बताते चलें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आजं दिनाँक 19-12-2024 को थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 407/2024 धारा 103(1) बीएनएस से संबंधित हत्या की घटना में संलिप्त अभियुक्त आदिल खान पुत्र खालिद अली खान निवासी चौधरी सराय उपरोक्त को मय घटना में प्रयुक्त पिस्टल कंट्री  मैड (देशी ) व 03 अदद कारतूस जिन्दा 7.65 बोर  सहित गिरफ्तार किया गया।    

   *घटना का संक्षिप्त विवरण-* वादी खालिद अली खान पुत्र अख्तयार अली खाँ निवासी मोहल्ला चौधरी सराय नई बस्ती वार्ड 20 थाना कोतवाली जिला बदायूँ  की लिखित तहरीर के आधार पर वावत  कि मेरा छोटा पुत्र आदिल खान व बडे पुत्र अमन उम्र 25 वर्ष का  घर पर ही किसी बात को लेकर विवाद हो गया था विवाद को लेकर मेरे छोटे पुत्र आदिल खान ने पिस्टल कंट्री मैड ( देशी ) से   मेरे बडे पुत्र अमन की गोली मार कर हत्या कर देने के सम्बन्ध मे तहरीर दी थी  जिसमे  सम्बन्ध थाना स्थानीय मु0अ0सं0 407/24 धारा 103 (1) BNS  बनाम आदिल के विरूद्द  पंजीकृत किया गया था 

*अभियुक्त से पूछताछ का विवरण-पुलिस द्वारा पूछताछ की गयी तो अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मेरा बड़ा भाई अमन गुस्सेल व बदतमीज किस्म का था, मेरे पिता से आये दिन बदतमीजी करता था जो मुझे अच्छा नहीं लगता था । अब से करीब 02 महीना पहले मेरे पिताजी के साथ मेरे भाई ने काफी बदतमीजी की थी जो बात मेरे मन को लग गयी थी उस दिन से मेरे अन्दर मेरे बड़े भाई के प्रति बहुत नफरत हो गयी थी । मेरी जानकारी ककराला के रहने वाले तारिक जिसके बाप का नाम मुझे नहीं पता, से हुई तो तारिक ने एक पिस्टल मुझे दिखाई थी जिसका मुझे पता था मैंने तारिक से सम्पर्क किया तो तारिक पिस्टल 35000 रूपये में देने के लिये राजी हो गया । जिसको मैंने तारिक के घर ककराला से घटना से कुछ ही दिन पहले 35000 रूपये जो मैंने HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड से निकाले थे, देकर ली थी । घटना के दिन घर पर मेरी मेरे भाई अमन से कुछ कहासुनी हुई और वो कुछ ज्यादा बढ़ गयी थी मेरा भाई मुझे उल्टी सीधी गाली देने लगा था, मेरी माँ भी घर पर ही थी जिन्होंने हमारा बीच बचाव भी किया था परन्तु मुझे अपने भाई के प्रति पहले सी ही बहुत ज्यादा गुस्सा था और गुस्से में आकर मैंने अपने भाई पर पिस्टल से फायर कर दिये थे और मैं घर से भाग गया था । पहले मैं दिल्ली गया और फिर मैं बरेली गया था और इधर उधर ही छिप रहा था, रात में भी मैं कहीं जाने के लिये कादरी दरगाह की तरफ गया था कि पुलिस ने पक़ड़ लिया।

उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ डा0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा अभियुक्त आदिल को शीध्र गिरफ्तार हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गये । पुलिस अधीक्षक नगर बदायूं के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी नगर बदायूं के नेतृत्व तथा प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिह की अगुवाई में थाना कोतवाली पुलिस टीम गटित कर तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमा उपरोक्त मे वांछित अभियुक्त आदिल पुत्र खालिद अली खान निवासी मोहल्ला चौधरी सराय नई बस्ती वार्ड 20 थाना कोतवाली जिला बदायूँ को घटना मे प्रयुक्त पिस्टल  कंट्री मैड (देशी ) व  03 अदद कारतूस जिन्दा 7.65 बोर सहित छोटे सरकार कादरी दरगाह रोड के पाससे गिरफ्तार किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त मे धारा 3/25/27 (1-B) (a) आयुध अधिनियम की वृद्दि की गई। अभि0 को संबंधित माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा जा रहा है।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp