आगामी त्यौहारों को लेकर कोतवाली में आयोजित हुई पीस कमेटी की मीटिंग
बदायूं (जे आई न्यूज़) बताते चलें आज सहसवान कोतवाली परिषद में आगामी त्योहारों के मद्दे नजर रखते हुए उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई मीटिंग में सभी धर्म के लोगो को बुलाया गया त्योहारों में किसी भी प्रकार की होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी देने को कहा गया।
बकरा ईद पर आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई तथा सार्वजनिक जगह पर कुर्बानी नहीं करने को कहा गया उपजिलाधिकारी प्रेमपाल सिंह ने लोगों से कहा कि आगामी सप्ताह में बकरा ईद और गंगा दशहरा का त्यौहार है जिसको सभी लोग शांतिपूर्वक ढंग से मनाये कहीं भी किसी प्रकार का अशांति नहीं होनी चाहिए।
क्षेत्र अधिकारी करमवीर सिंह ने कहा कि किसी भी हाल में प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी नहीं होना चाहिए शांति पूर्वक रूप से त्योहार करें और सड़क पर खुले में नमाज अदा नहीं करें नियम अनुसार अपने कार्यक्रम को लोग शांतिपूर्वक से त्योहार संपन्न करें अगर कहीं भी किसी प्रकार की कोई हरकत करता है उसकी जानकारी पुलिस को अवश्य दें।
कोतवाली प्रभारी सौरभ सिंह ने सभी लोगो से अपील की कि कोई कोई भी ऐसा काम ना करें जिससे आपसी भाईचारे में खलल पड़े कोई भी समस्या पैदा हो तो पुलिस को बताए और कुर्बानी किए गए पशु के अवशेष गड्ढे में डालने का प्रयोग करे। सफाई निरीक्षक अब्दुल फरीद खां ने कहा की नगर पालिका द्वारा इस बार भी नगर के चार जगह गढ्ढे खोदें जाएंगे जिसमें कुर्बानी किए गए पशुओं के अवशेष नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा लाकर डाले जाएंगे कोई भी व्यक्ति कुर्बानी के बाद उसके अवशेष गाली या सड़क पर ना डालें अगर ऐसा किसी ने किया तो उसके खिलाफ नगर पालिका द्वारा चालान काटा जाएगा तथा उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा। इस दौरान पीस कमेटी में मौजूद लोगो में अजहर खान, रवि शंकर,सैयद तुफैल अहमद, छोटे प्रधान कोलहार, चौधरी पुत्तन आजाद , हारिस ,सहसवान नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ईओ डॉ राजेश कुमार सिंह , अब्दुल फरीद खान, वार्ड मेंबर,आदि लोग मौजूद रहे ।