नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

बीआरसी केंद्र पर ब्लॉक स्तरीय हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट.सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

दहगवा (जेआई न्यूज़) बताते चलें कि बीआरसी केंद्र ज़रीफ नगर पर 3 से 6 वर्ष के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों में नामांकन ,, नियमित उपस्थिति के साथ जन समुदाय को प्राथमिक शिक्षा से जोड़ने व  निपुण भारत अभियान संबंधित जानकारी प्रदान करने हेतु विद्यालय से स्कूल के लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्र से कार्यकत्री  एवं

नोडल शिक्षण संकुल का ब्लॉक स्तरीय हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन किया गया कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि  द्वारा मां सरस्वती  के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया गया। क० गा० बा०वि० की बालिकाओं ने सरस्वती वन्दना और संविलियन विद्यालय जरीफनगर की बालिकाओं के द्वारा स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम का  शुभारम्भ हुआ। कार्य क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ० हर्षित शर्मा ने नई शिक्षा नीति में शिक्षा के क्षेत्र में आगनबाड़ी की क्या भूमिका है इस पर प्रकाश डाला। साथ ही सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को  विद्यालय को शीघ्र निपुन बनाने मे योजना बद्ध कार्य करने हेतु निर्देशित किया।

ए आर पी संजीव सक्सेना ने निपुन भारत मिशन से सम्बंधित बिंदुओं की जानकारी दी ए आर पी जीवन बाबू कश्यप ने नई शिक्षा नीति में बुनियादी शिक्षा एवम शिक्षा के  5+3+3+4 पैटर्न के विषय मे विस्तार से बताया।

ए आर पी रमेश चन्द्र ने कहा बच्चो की बुनियादी  शिक्षा में जन समुदाय की महत्वपूर्ण भूमिका है।टी एल एम का प्रदर्शन राजीव भटनागर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए ए आर पी मोहम्मद मोहसिन ने  बालिका शिक्षा के उन्नयन, व निपुण लक्ष्यों की सम्प्राप्ति हेतु विकास खण्ड स्तर पर संचालित गतिविधियों  / प्रगति की जानकारी दी। इस अवसर  खण्ड शिक्षा अधिकारी व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ललित गुप्ता द्वारा  बालवाटिका व कक्षा 1, 2 व 3 के निपुण बच्चो को मैडल, प्रमाणपत्र, व पुरुस्कार वितरित किये गए।

इस अवसर पर समस्त नोडल शिक्षक संकुल , ए आर पी, विशेष शिक्षक, व जिन विद्यालय के बच्चे निपुण चयनित हुए उनके शिक्षक व आगनबाड़ी सुपरवाइजर तथा को लोकेडेड आगनबाड़ी केंद्र की सहायिका / कार्यकत्री मौजूद रहीं।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp