सपा सांसद आदित्य यादव ने कार सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात दिया सहायता का भरोसा

बदायूं (जे०आई०न्यूज़) बताते चलें सपा सांसद आदित्य यादव ने अपने बदायूं संसदीय क्षेत्र का दैरा किया। उन्होंने बीते दिनों उझानी कोतवाली क्षेत्र के नरसिंहपुर में मेंथा फेक्ट्री अग्निकांड के पीड़ित परिवार से भी मुलाकात की। आपको बता दें इस हादसे में मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव, बिचौला निवासी मुनेद्र यादव की मृत्यु हई थी।सपा सांसद ने शासन से पीड़़ित परिवार को मदद दिलाने का वादा किया। इसके बाद सांसद सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव हमूपुर चमनपुरा और खैरपुर वल्ली पहुंचे। जहां सड़क हादसे में मृतकों के परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की।
आपको बता दें 18 जून को हुए इस हादसे में हमुपुर चमनपुरा निवासी हाजी तनवीर अहमद का परिवार, तंजील अहमद, उनकी पली व खैरपुर वल्ली निवासी उनके बहनोई जुबैर, बहन 'मोमिना ' और भांजे जैंनुल की मौत हो गई थी। ये सभी अपने गांव में एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस मालवीय नगर दिल्ली लौट रहे थे। लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था बुलंदशहर 'जहांगीराबाद थाना क्षेत्र चंदौस तिराहे के पास जैसे ही पहुंचे उनकी कार अनियंतिरत होकर पुलिया से टकराती हुई खाई में गिर गई। कार में आग लगने से सभी पांच लोगों की मृत्यु हो गई।इस सपा सांसद के साथ सहसवान विधायक ब्रजेश यादव, सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव, जिला पंचायत सदस्य सुनील यादव, पूर्व विधायक हाजी बिट्टन, ग्यासुद्दीन उर्फ गुड्डू , अजहर खान, फरियाद अली,सहित काफी तादात में समाजवादी नेता मौजूद रहे।