देशभर के विभिन्न इलाकों में हुईं खेल प्रतियोगिताओं में यूपी के बरेली जोन का बजा डंका ! एडीजी ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित ! प्रतिभा निखारने का खेल क्षेत्र सशक्त माध्यम : आईपीएस रमित शर्मा

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। हम किसी से कम नहीं। जी हाँ, इसी स्लोगन को सार्थक करते हुए यूपी के बरेली जोन की पुलिस टीमों ने देश के अलग-अलग इलाकों में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपना डंका बजाया है। बेहतर प्रदर्शन के साथ ही बरेली जोन का नाम रोशन करने पर शुक्रवार को जोन पुलिस सुप्रीमों सीनियर आईपीएस रमित शर्मा ने महिला व पुरुष खिलाड़ियों की होनहार टीमों को जोन मुख्यालय में समारोह के जरिये सम्मानित किया। इस मौके पर यूपी पुलिस के एडिशनल डायरेक्टर जनरल रमित शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को सराहनीय परफॉर्मेंस की बधाई देने के साथ ही शुभकामनाएं दीं। एडीजी ने कहा कि प्रतिभा निखारने का खेल क्षेत्र सशक्त माध्यम है। आगे भी सभी खिलाड़ी इसी जज्बे के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते रहें। 28 अप्रैल से पहली मई तक जनपद मेरठ में आयोजित द्वितीय उप्र पुलिस वार्षिक पावर लिफ्टिंग, भारोत्तोलन व योगा प्रतियोगिता में यूपी पुलिस की चौदह टीमों के करीब 750 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में बरेली जोन की महिला टीम ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया। पावर लिफ्टिंग एवं भारोत्तोलन में चल वैजैन्ती विजेता की दोनों शील्डों पर बरेली जोन की महिला टीम ने कब्जा किया। जनपद बिजनौर की महिला आरक्षी रजनी ने इस प्रतियोगिता में पॉवर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीता। पूर्व में महिला आरक्षी रजनी ने छत्तीसगढ़ के भिलाई में हुई प्रथम ऑल इंडिया पुलिस भारोत्तोलन क्लस्टर चैम्पियनशिप में भी सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। इसी तरह मुख्य आरक्षी नईम अहमद ने कर्नाटक के मंगलोर में हुई प्रथम दक्षिण एशियाई मास्टर्स एथलेटिक्स ओपन चैम्पियनशिप में 400 मीटर बाधा दौड़ में तृतीय स्थान हासिल कर बरेली जोन का नाम रोशन किया। जनपद बरेली में तैनात आरक्षी कमल सिंह ने योगा में ब्रोन्ज मेडल जीता। प्रथम ऑल इंडिया पुलिस भारोत्तोलन क्लस्टर चैम्पियनशिप में भिलाई में भी कमल सिंह सिल्वर मेडल जीते थे। खिलाड़ियों के सम्मान समारोह के मौके पर स्टॉफ ऑफिसर धर्मेंद्र रॉय, पीआरओ अशोक यादव, इंस्पेक्टर विप्लव शर्मा, गीतेश कपिल, प्रधान लिपिक संजीव भटनागर समेत जोन ऑफिस के अन्य जिम्मेदार मौजूद रहे। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।