गुंडों को गोली का जबाब गोली से दे पुलिस ! आईपीएस अनुराग ने माफियाओं, बदमाशों को कानूनी अंदाज में सबक सिखाने की वर्दी वालों को दी खुली छूट ! क्राइम मीटिंग में कप्तान के कड़े तेवर ! तीन बेलगाम खाकी वालों को किया सस्पेंड
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। आईपीएस अनुराग आर्य की कार्यप्रणाली के बारे में यूपी पुलिस महकमे में जो चर्चा है, उसके अनुरूप आर्य के तेवर दिखने लगे हैं। आधी रात क्राइम मीटिंग में कप्तान ने बरेली के थानेदारों व सर्किल ऑफिसरों से लेकर एडिशनल एसपी तक को खुल्लम खुल्ला मैसेज दिया है कि अनुशासित महकमे में कोई भी गंध वो पसंद नहीं करेंगे। जीरो टॉलरेंस पर काम हो। थानेदारों से दो टूक कहा है कि जनशिकायतें सुनने, एफआईआर दर्ज करने, रात्रि गस्त में लापरवाही या मनमानी चलने वाली नहीं है। थानों में दुर्व्यवहार पर नजीर बन सके, ऐसा एक्शन होगा। जेल से जमानत पर छूटे गुंडों, बदमाशों ने किसी थाना क्षेत्र में वारदात की तो सम्बंधित थानेदार की जबाबदेही तय होगी। जरायम की दुनिया के खलनायकों को लेकर कप्तान ने कहा है कि पुलिस के जिम्मेदार गुंडों को कानून की भाषा में सबक सिखायें। खासतौर पर वर्दी के हमलावरों को कड़ा कानूनी जबाब दें। गोली का जबाब गोली से दिया जाए। अच्छे भले लोगों, मीडिया कर्मियों, जन प्रतिनिधियों, आम जनता के साथ उच्चकोटि का व्यवहार हो। महिला अपराधों पर हर हाल में अंकुश लगे। लूट, छिनैती जैसी घटनायें करने वाले बदमाशों के साथ ही टॉप टेन, वांछित, वारंटी अभियुक्तों, अराजक तत्वों पर असरदार कार्रवाई हो। जमीनी विवादों का समय रहते संयुक्त टीमें निस्तारण करें। कांवड़ यात्रा समेत अन्य इवेंट्स की पूरी तैयारियां हों। कानून व्यवस्था कहीं भी प्रभावित ना होने पाए। कड़कदार क्राइम मीटिंग के अगले दिन आज शनिवार सुबह बेलगाम वर्दी वालों पर कड़ा एक्शन ले सुभाषनगर थाने के दारोगा विनय कुमार, हेड कांस्टेबल शाहिद अली व ऋषिपाल सिंह को कप्तान ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया है। तीनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इन वर्दी वालों की करतूत देखिए कि अपहरण के मामले में जांच के बहाने ऑन ड्यूटी मौजमस्ती करने टाइगर रिजर्व पीलीभीत जा पहुंचे। इतना ही नहीं वर्दी की हनक दिखा जबरन जंगल क्षेत्र में दाखिल हो गए। आखिरकार नये एसएसपी का अपने ही बेलगाम मातहतों पर एक्शन का पहला चाबुक चल पड़ा। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।