उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी राजकुमार विश्वकर्मा को योगी सरकार की बड़ी सौगात : राज्य सूचना आयुक्त बने पूर्व आईपीएस राजकुमार विश्वकर्मा ! कई पूर्व डीजीपी समेत तमाम अफसरों ने विश्वकर्मा को दीं बधाईयां
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। सूबे के पूर्व डीजीपी राजकुमार विश्वकर्मा को योगी सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयुक्त जैसे बड़े ओहदे से पूर्व राज्य पुलिस प्रमुख राजकुमार विश्वकर्मा को नवाजा गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस में निचले स्तर से लेकर सुप्रीम जिम्मेदारी यानी विभागाध्यक्ष तक का सफर तय कर चुके पूर्व आईपीएस राजकुमार विश्वकर्मा ने योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी पर खूब काम किया। राम मंदिर निर्माण से पहले बतौर डीजीपी उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का बेहतर खाका खींचा। अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की जिम्मेदारी भी अच्छे से संभाली। जरायम की दुनिया के खलनायकों में बुलडोजर बाबा नाम से मशहूर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की पसंद के चलते पूर्व यूपी पुलिस कप्तान राजकुमार विश्वकर्मा को ये नयी जिम्मेदारी मिलने पर पूर्व डीजीपी ओपी सिंह, पूर्व पुलिस महानिदेशक देवेंद्र सिंह चौहान, पूर्व यूपी पुलिस सुप्रीमों विजय कुमार, पूर्व राज्य पुलिस मुखिया एके जैन समेत तमाम आईपीएस, आईएएस अफसरों और राज्य मुख्यालय के मीडिया कर्मियों ने उन्हें बधाईयां दी हैं। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।