Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेशानुसार सांसद आदित्य यादव ने प्रतिनिधि मंडल के साथ हाथरस में हुई घटना के पीड़ितों को एक एक लाख के चेक देकर की आर्थिक मदद*

रिपोर्ट.सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं (जेआईन्यूज़) बताते चलें समाजवादी पार्टी के बदायूँ लोकसभा क्षेत्र से सांसद आदित्य यादव ने आज दिनांक 18 अगस्त 2024 को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय  अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मण्डल जिसमे संभल से सांसद जियाउर्रहमान वर्क , राज्य सभा सांसद, जावेद अली, विधायक इक़बाल महमूद , सहसवान से विधायक ब्रजेश यादव, शेखूपुर से विधायक हिमांशु यादव, गुन्नौर से विधायक रामखिलाड़ी यादव, असमोली से विधायक पिंकी यादव, समाजवादी पार्टी बदायूं के जिलाध्यक्ष आशीष यादव, संभल के जिलाध्यक्ष असगर अली अंसारी के साथ दिनांक 02.07.2024 को ग्राम फुलरई मुगलगढी तहसील सिकन्द्रराऊ जनपद हाथरस में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हुई भगदड़ में जनपद बदायूँ और जनपद सम्भल के दिवंगत लोगो के परिजनों को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से घोषित प्रत्येक परिवार को एक एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कीl समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने जनपद बदायूं के विधानसभा बिल्सी के ग्राम गढ़ी निवासी मंगू देवी पत्नी रामनिवास का एक लाख रुपये धनराशि का चेक उनके पुत्र ऋषिपाल,नगर के मौहल्ला नंबर -5 निवासी किशोरी रोशनी का चेक उनकी माँ कमलेश कुमारी, ग्राम फतेहनगला निवासी वीरावती पत्नी प्रेमपाल सिंह का चेक उनके पति प्रेमपाल सिंह, तहसील बिसौली के सोमवार की निवासी कुसुम ,ग्राम लभारी निवासी धर्मवती एवं ओरछी निवासी कमला देवी ,गुन्नौर विधान सभा के ग्राम उदयभानपुर  निवासी पिंकी शर्मा तथा चंदौसी विधान सभा के ग्राम अफजलपुर डरोली निवासी कमला देवी के  घर पहुंचकर उन्हें समाजवादी पार्टी की ओर से एक -एक लाख रूपये के आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किए और शोक संवेदनाएं व्यक्त कीl

समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने शोक संतृप्त परिवारों को भविष्य में भी पार्टी की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिया  इस मौके पर पूर्व विधायक प्रेमपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक प्रदीप यादव उर्फ गुड्डू भईया, पूर्व विधायक आर के शर्मा, पूर्व विधायक हाजी बिट्टन, फिरोज खान पूर्व जिला अध्यक्ष, उदयवीर शाक्य, किशोरी लाल शाक्य, अखिलेश यादव, विमलेश कुमारी, सुनील यादव, भूपेंद्र दिवाकर, मुनेंद्र यादव, रईस अहमद, कुंवर महेंद्र प्रताप, अशोक यादव, चंद्रपाल शाक्य, कृष्ण मुरारी शंखधार ,रामू यादव, कक्के चेयरमैन, सुरेंद्र यादव, बलबंत कुमार, सुरेंद्र सागर , नेम  सिंह  यादव,  रामवीर  सिंह  यादव,  सुरेंद्र  सिंह  पूर्व  प्रधान,  ठाकुर  सोमेश् , वाजिद  खान  , अनीस  फारुकी,  चंद्रभान  सिंह,  चिम्मन  मौयॅ,के पी यादव आदि प्रमुख लोग उपस्थिति रहे।

whatsapp whatsapp