Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

राज्यपाल संतोष गंगवार की बेटी श्रुति गंगवार निर्विरोध चुनीं गयीं अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की चेयरपर्सन ! महामहिम की बेटी का भव्य स्वागत

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। भारतीय बेटियां सभी क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का डंका बजा रही हैं। ऐसी ही एक और भारतीय बेटी बेहद सादगी भरे माहौल में अपने राज्यपाल पिता की विरासत संभालने को पूरे ऊर्जावान तरीके से एक्टिव हो गयी हैं।अपने सरल स्वभाव सहज उपलब्धता के लिए चर्चित यूपी के बरेली के पूर्व बीजेपी सांसद मौजूदा झारखण्ड गवर्नर संतोष गंगवार की बेटी श्रुति गंगवार ने पहले पायदान पर चढ़ाई कर दी है। मंगलवार को श्रुति गंगवार ने अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन की कुर्सी संभाली। श्रुति गंगवार की माँ सौभाग्यवती गंगवार इस कुर्सी को संभाले हुए थीं। पिछले दिनों सौभाग्यवती गंगवार के निधन के बाद से ये कुर्सी खाली चल रही थी। मंगलवार को निर्विरोध रूप से श्रुति गंगवार को चेयरमैन पद के लिए चुन लिया गया। मामा डीसीबी चेयरमैन वीरेंद्र सिंह गंगवार वीरू की मौजूदगी में श्रुति गंगवार का चेयरमैन चुनने पर फूल मालायें पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। चर्चा है कि निकट भविष्य में अपने पिता की विरासत श्रुति संभाल सकती हैं। इस बीच, दीनदयाल पुरम बरेली में अर्बन कोऑपरेटिव बैंक मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रुति गंगवार ने कहा कि नये पद की जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निर्वहन करूंगी। उन्होंने कहा कि अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के संस्थापक राज्यपाल संतोष गंगवार व दिवंगत चेयरपर्सन सौभाग्यवती गंगवार के प्रयासों से बैंक आज नई ऊंचाइयों को छू रही है। विकास के इस पथ को और आगे ले जाने की दिशा में पूरे जी जान से काम करेंगे। नई चेयरपर्सन श्रुति गंगवार का डायरेक्टर मनीष अग्रवाल, सरदार परमजीत सिंह, जीएम श्रीपाल कश्यप, सुबोध सचान, रमेश जैन आदि ने स्वागत किया। एक दिन पहले ही श्रुति गंगवार को सर्व सम्मति से डायरेक्टर चुना गया। विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े जिम्मेदारों ने श्रुति गंगवार को नई जिम्मेदारी की बधाई दी है। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp