थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 03 शातिर अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को मय चोरी की स्विफ्ट कार DL9CAK 3350 (फर्जी नंबर प्लेट) सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया*

बदायूं (जे०आई०न्यूज़) बताते चलें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 22-01-2025 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान 03 अभियुक्तगण 1- जतिन वर्मा पुत्र स्व0 प्रमोद वर्मा निवासी सिरासौल थाना बिल्सी जनपद बदायूं 2- समीर वर्मा पुत्र स्व0 प्रमोद वर्मा निवासी सिरासौल थाना बिल्सी जनपद बदायूँ 3- पंकज वर्मा पुत्र अशर्फी लाल निवासी मोहल्ला पटियाली सराय थाना कोतवाली जनपद बदायूं को जनपद कासगंज से चुराई हुई स्विफ्ट कार रजि0 नं0 DL9CAK 3350 (फर्जी नंबर प्लेट) सहित कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत बरेली-बदायूँ बाईपास पर आश्रय आवास के निकट छोटे सरकार रोड पर गिरफ्तार किया गया । बरामद स्विफ्ट कार के सम्बन्ध में जनपद कासगंज के कोतवाली कासगंज में मु0अ0सं0 15/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध कोतवाली बदायूँ पर मु0अ0सं0 27/25 धारा 318(4) /338/336(3)/340(2)/317(2)/317(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया है तथा पूर्व में पंजीकृत अभियोग मु0अ0स0 06/25 धारा 303(2) बीएनएस व मु0अ0स0 7/25 धारा 303(3) बीएनएस में बरामद फर्जी नंबर प्लेट के आधार पर धारा 317(2) की वृद्दि की गयी है । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।