नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

सहसवान में शाहीन अकैडमी का आग़ाज़ अब शिक्षा के क्षेत्र में अलग पहचान बनाएगा सहसवान :-कलीमुल हफ़ीज़

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं(जे०आई०न्यूज़) सहसवान बताते चलें आज अल हफ़ीज़ एजुकेशन एकेडमी के चैयरमेन कलीमुल हफीज़ ने मीडिया से प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि सहसवान को शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग पहचान दिलाना चाहते हैं जिसकी  मुहिम उन्होंने आज से 14 साल पहले शुरू की थी।लेकिन आज वो और उनकी एकेडमी किसी पहचान की मोहताज नही है चूंकि एकेडमी में आज भी लगभग मीडियम क्लास फैमिली के 60 से ज्यादा बच्चे फ्री शिक्षा हासिल कर रहे है।अल हफ़ीज़ ने सहसवान और देहात क्षेत्र में शिक्षा के मामले में एक अलग पहचान बनाई अल हफ़ीज़ से पढ़कर निकले देहात क्षेत्र के लड़के एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे है। आज हुई प्रेस वार्ता में अल हफ़ीज़ एजुकेशन एकेडमी के चैयरमेन कलीमुल हफ़ीज़ ने शाहीन एकेडमी को लेकर उन्होंने बताया कि शाहीन अकैडमी जिसका हेड क्वार्टर कर्नाटका में स्थित है।ओर लगभग 46 हजार से ज्यादा बच्चे पढ़ते है इसकी 106 ब्रांच देश मे है और विदेशों में भी इसकी ब्रांच है।सहसवान वालो के लिए आज खुशी का दिन है और खुशी का दिन इसीलिए भी कहा जा सकता है।बच्चो को नीट की तैयारी के लिए कोटा राजस्थान या दिल्ली अन्य जगह जाना पड़ता था लेकिन अब आपको कहीं जाने की ज़रूरत नही है अब वे सारी व्यवस्था शाहीन एकेडमी ने सहसवान में ही शुरू कर दी है और उसके साथ साथ फैकल्टी की भी शानदार व्यवस्था है तीनो फैकल्टी अलग अलग बनाई गई है।उसके साथ साथ बहुत ही आधुनिक हाल के साथ साथ शानदार कैंटीन ओर होस्टल में शानदार बेड की व्यवस्था की गई है। और सबसे बड़ी बात शुरुआत में जो 50 एडमिशन होंगे उनको मात्र 50% ही फीस अदा करना होगी साथ ही जिस बच्चे की 80% होगी उसको बिल्कुल फ्री में शिक्षा दी जाएगी।वही आखिर में चेयरमैन ने बदायूं ज़िले वासियों को ये संदेश दिया कि उनका मकसद सहसवान और ज़िला बदायूं को एक अलग पहचान शिक्षा के क्षेत्र में दिलाने की है।और श्री हफ़ीज़ ने आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगो को जागरूक करने के लिए अपनी टीमें भी गठित की है जो लगातार क्षेत्र में जाकर लोगो को शाहीन के बारे में अवगत करा रही है।

whatsapp whatsapp