लोकतंत्र के महापर्व पर व्यवधान डालने वाले अराजक तत्वों की खैर नहीं ! ऐसा कानूनी हंटर चलायेंगे कि सात पुस्तें रखेंगी याद : एडीजी पीसी मीना
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। लोकतंत्र के महापर्व पर व्यवधान डालने वाले अराजक तत्वों की जगह थानों की हवालात और जेल की सलाखें होंगी। ऐसा कानूनी हंटर चलायेंगे कि सात पुस्तें याद रखेंगी। सीनियर आईपीएस पीसी मीना ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिम्मेदार अफसरों को निर्देश दिए हैं कि चुनाव ड्यूटी में आने वाले पैरामिलिट्री फोर्स तथा पुलिस बल के ठहरने के स्थानों पर सभी मूल भूत सुविधायें हों। एडीजी बरेली जोन पीसी मीना ने जनपद शाहजहांपुर के थाना मीरानपुर कटरा अंतर्गत राम मुरारी पब्लिक स्कूल तथा तिलहर थाना इलाके के रेनासां एकेडमी में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दरअसल, केंद्रीय चुनाव आयोग आज गुरुवार से तीन दिवसीय लखनऊ दौरे पर है। लोस चुनाव की तैयारियों की चुनाव आयोग समीक्षा करेगा। प्रदेशभर के पुलिस व प्रशासनिक अफसर आयोग की बैठक में शामिल होंगे। हाई स्पीड से लोकसभा चुनाव की तैयारियों को देखते हुए यूपी पुलिस के अफसर भी एक्शनमोड में हैं। एडीजी पीसी मीना ने दो दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के 9 जिलों के कप्तानों, दो रेंज प्रभारियों संग वीसी कर लोस चुनाव तैयारियों की समीक्षा की थी। आज एक बार फिर एडीजी फील्ड में निकले और जिम्मेदारों को लोस चुनाव की संवेदनशीलता का अहसास कराया। एसपी शाहजहांपुर अशोक कुमार मीना समेत सम्बंधित जिम्मेदारों को विभिन्न बिन्दुओं पर दिशा निर्देश दिए हैं। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।