आईजी आकस्मिक पहुंचे कप्तान ऑफिस ! जनता की शिकायतें सुनीं रेंज पुलिस मुखिया ने ! कप्तान कार्यालय में अचानक आईजी को देख मचा हड़कंप
लखनऊ(धर्मेंद्र रस्तोगी /जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आम जनता की शिकायतों को लेकर बेहद संजीदा नजर आते हैं। अपने सरकारी आवास पर जनता की समस्याएं सुनने के दौरान लापरवाह अफसरों पर सीएम कई बार एक्शन का चाबुक चला चुके हैं। आइजीआरएस पोर्टल पर आने वाली जन शिकायतों की समय-समय पर मॉनिटरिंग कराने के साथ ही मुख्यमंत्री गोरखपुर में अपने प्रवास के दौरान जनता की सुनवाई किए बगैर नहीं निकलते हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस की मंशा के तहत आज मंगलवार को बरेली रेंज के आईजी डॉ राकेश सिंह अचानक एसएसपी ऑफिस बरेली जा पहुंचे। इस दौरान आईजी ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। आईजी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनता के लोगों की शिकायतों का समय रहते एवं पारदर्शी तरीके से निस्तारण किया जाए। आईजी के अचानक एसएसपी ऑफिस पहुंचने पर पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को साफ तौर पर निर्देश दिए हुए हैं कि आम जनता की शिकायतों के प्रति अफसर पूरी तरह से गंभीर व संवेदनशील नजर आयें। उन्होंने ये भी कहा है कि पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के इर्द-गिर्द अथवा सरकारी कार्यालयों में दलाल नजर नहीं आएं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों के बावजूद कुछ सरकारी कार्यालयों में आज भी दलाल मंडराते देखे जा सकते हैं। एक सीओ साहिबा की चर्चा तो महकमे में आम है कि उनके सरकारी कार्यालय से लेकर आवास तक दलालों की टोली सक्रिय रहती है। सीएम की जीरो टॉलरेंस की मंशा को सार्थक बनाने के उद्देश्य से ही आईजी डॉ राकेश सिंह ने आज आकस्मिक पुलिस ऑफिस में फरियादियों की शिकायतें सुनने के स्तर को परखा। इस मौके पर बरेली के एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान समेत अन्य जिम्मेदार मौजूद रहे। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।