नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

सहसवान में जूडो कराटे व ताइक्वांडो की प्रतियोगिता का हुआ आयोजन मेडल जीतने वालों को किया गया सम्मानित

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं (जे०ई०न्यूज) बताते चलें दिनांक 23.02.2025 दिन रविवार को सहसवान में आर०के०एम अकेडमी व लिमरा मेडिकल केयर, डॉ अरशद अली,डॉ गज़ाला रहमान द्वारा साद इंटरप्राइज़ेज़ (जीरो डिग्री कांफ्रेंस हाल) सहसवान में एक जूडो कराटे व ताइक्वांडो की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुरादाबाद व रामपुर व सहस्वान से आए बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में चीफ गेस्ट डॉ दबीरूल हसन एक्स प्रिंसिपल पन्नालाल इंटर कॉलेज रहे। तथा डॉ गज़ाला रहमान, डॉक्टर अरशद अली, मिस्टर आदर्श सक्सेना, मिस्टर अबीर सक्सेना, मिस्टर अनिल सैनी, मिस्टर शुभम चांडक, मिस्टर हिफजुर्रहमान (मो०शिवली) डॉ शहला रहमान, डॉ कमाल अख्तर, द्वारा जीतने वाले बच्चों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। कोच, मिस्टर अशरफ हुसैन (ब्लैक बेल्ट) मिस्टर नासिर (ब्लैक बेल्ट) मिस्टर जाहिद हुसैन राजपूत (ब्लैक बेल्ट) की मौजूदगी में प्रतियोगिता हुई जिसमें मुरादाबाद रामपुर टीम ने गोल्ड मेडल  एवम सहसवान टीम में गोल्ड मेडल जीतने वाले क्रमशा नमरा अली, मोहम्मद अशहर अली, मरियम कमाल, मोहम्मद यूसुफ कमाल , आतिफा रहमान ,मोहम्मद साद ,वैष्णवी आर्य, आयशा हर्षित शर्मा, शारया वैष्णवी, व सिल्वर मैडल लक्ष्य।मुरादाबाद टीम से आफिया नासिर, रफिया नासिर एवं राजीव कुमार, जीवनी तिरुपति, तरीशा, काव्या लक्ष्या आदि को मेडल देकर सम्मानित किया गया।

whatsapp whatsapp