Tuesday, 28-01-2025
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

एक्शनमोड में आईएएस रविंद्र कुमार : कांवड़ यात्रा, मोहर्रम को लेकर हाई अलर्ट पर सिस्टम, सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात ! नई परम्परा पर चलेगा कानूनी चाबुक ! पिछले साल बरेली में हुआ था बवाल

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। लॉ एंड ऑर्डर की दृष्टि से अतिसंवेदनशील बरेली जनपद में कांवड़ यात्रा और मोहर्रम शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को डीएम रविंद्र कुमार ने कमर कस ली है। एक्टिव वर्किंग वाले आईएएस रविंद्र कुमार ने जिलेभर के जिम्मेदारों को हाईअलर्ट मोड पर कर दिया है। पिछले साल कांवड़ यात्रा पर बारादरी इलाके में हुए बवाल को ध्यान में रखते हुए डीएम ने प्रशासन को इस बार खासी चौकन्ना रहने के सख्त निर्देश दिए हैं। डीएम ने बुधवार को विकास भवन में ताबड़तोड़ बैठकें कीं। कांवड़ कमेटियों, मोहर्रम समितियों के जिम्मेदारों व समाज के अच्छे भले लोगों के साथ अलग अलग बैठकें करते हुए दो टूक कहा है कि कायदे कानून ना मानने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा। नई परम्परा किसी हाल में नहीं चलेगी। पुरानी रंजिश और किसी तरह के ईगो से हटकर सांप्रदायिक सदभाव कायम करते हुए अपने अपने इवेंट्स मनायें। इसी के साथ डीएम ने प्रशासनिक जिम्मेदारों को निर्देश दिए हैं कि कांवड़, मोहर्रम रूटों पर किसी तरह की समस्या ना आने पाये। जो भी अवरोधक हैं, उन्हें अभी से देख लें। साथ ही सभी व्यवस्थायें बेहतर हों। डिश के लटकते तारों को लेकर डीएम ने बड़े स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि नोटिस देने के 48 घंटे के अंदर तार ठीक नहीं हों, तो फिर बगैर किसी देर के तत्काल तारों को काटने की कार्रवाई की जाए। बाकायदा सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर जिम्मेदारी सौंपी है। बारिश के बीच, डीएम ने कांवड़ रुट के अलावा जलभराव वाले इलाकों का नगरायुक्त, सिटी मजिस्ट्रेट संग स्थलीय निरीक्षण किया। मातहतों को कड़े निर्देश दिए कि जलभराव की समस्या तत्काल निस्तारित हो। विकास भवन बैठक में समाजसेवी जनार्दन आचार्य, जहीर अहमद ने विचार रखे। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp