कोतवाली सहसवान पुलिस ने अवैध शस्त्र व मोटरसाइकिल सहित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

बदायूं (जे०आई०न्यूज़) बताते चलें डा0 बृजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के कुशल निर्देशन व अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सहसवान के नेतृत्व में थाना सहसवान पुलिस द्वारा आज दिनांक 16.10.2024 को थाना सहसवान पर मु0अ0सं0 452/24 धारा 317(2) BNS व 35/106 BNSS व 3/25 (1-B)(a) A Act मे 01 अभियुक्त अच्छे मिया पुत्र मोहम्मद उमर निवासी ग्राम भवानीपुर खैरू थाना सहसवान जिला बदायूँ को चोरी की मोटरसाईकिल एक प्रेशन प्रो मय एक अदद तमंचा देशी .315 बोर मय एक अदद कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। आपको बता दें
दिनांक 16.10.24 को थाना सहसवान पुलिस गस्त व चेकिंग हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थी कि ग्राम भवानीपुर खैरू को जाने वाले कच्चे रास्ते पर एक व्यक्ति मो0सा0 से आता दिखाई दिया संदिग्धता के आधार पर व्यक्ति की चेकिंग करते हुए नाम पता पूछा तो व्यक्ति ने अपना नाम अच्छे मियाँ पुत्र मोह्म्मद उमर निवासी भवानीपुर खैरू थाना सहसवान जनपद बदायूँ बताया जिसके पास से एक अदद तमंचा देशी 315 बोर 01 अदद कारतूस 315 बोर जिन्दा बरामद हुआ तथा पकड़े गये व्यक्ति से मोटर साईकिल पेशन प्रो नं0 DL11SG5524 के संबंध में सख्ती से पूछने पर बताया कि यह मोटर साईकिल कुछ दिन पहले मैने चोरी की थी । आज इसे मैं बेचने जा रहा था ।
*गिरफ्तारी का स्थान दिनाँक व समय*
कच्चा रास्ता खैरपुर खैराती के सामने भवानीपुर खैरू की तरफ सहसवान रोड दिनाँक 16.10.2024 समय करीब 05.40 बजे
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त का नाम पता -*
1.अच्छे मिया पुत्र मोहम्मद उमर निवासी ग्राम भवानीपुर खैरू थाना सहसवान जिला बदायूँ
*अभियुक्त अच्छे मियाँ उपरोक्त का अपराधिक इतिहास*मु0अ0सं0 452/24 धारा 317(2) BNS व 35/106 BNSS व 3/25 (1-B)(a) A Act थाना सहसवान
मु0अ0सं0 131/23 धारा 498A/323/504/506 IPC व 3/4 DP ACT
मु0अ0सं0 123/21 धारा 3/5/8 CS ACT
*विवरण बरामदगी*
एक अदद मो0सा0 नं0 DL11SG5524 पैशन प्रो व एक अदद तमंचा देशी .315 बोर, दो अदद तमन्चा .315 बोर बरामद हुए।
*गिरफ्तार करने वाली थाना सहसवान पुलिस टीम-*
उ0नि0 सुनील कुमार थाना सहसवान जनपद बदायूँ
हे0का0 756 दीपक कुमार
हे0का0 600 कुलदीप कुमार
का0 959 शक्ति सिंह