हाई टेंशन तार अचानक टूट कर गिरा बड़ा हादसा होते-होते बचा
बदायूं (जे आई न्यूज़) बताते चलें घटना सहसवान कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जरीफपुर गढ़िया की है जहां मेंन रोड प्राइमरी स्कूल के पास ग्यारह हजार की हाई टेंशन चलती हुई लाइन में एक तार टूट के नीचे गिरा जिससे एक बहुत बड़ा हादसा भी होते होते बचा बताया जाता है कि जहां तार गिरा वहां कुछ दूरी पर तीन-चार लोग बैठे थे वह तो अचानक तार को ऊपर से नीचे गिरता देख भाग खड़े हुए । जिससे वह बाल बाल बच गए कि जहां तार गिरा वहां रोड पर आग और धुएं छूट रहे थे जिससे रोड पर गड्डे हो गये । गनीमत रही वहीं एक बाइक बिल्कुल नजदीक खड़ी थी। अगर तार उस बाइक पर गिर गया होता तो एक बड़ा नुकसान के साथ साथ बड़ा हादसा भी हो सकता था घटना की जानकारी देते हुए डॉक्टर आई पी सिंह ने बताया कि 15 दिन पहले इसी हाई टेंशन तार के गिरने से एक बैल की मृत्यु हो गई और दो लोग घायल हो गए थे । लेकिन बिजली विभाग के ऊपर इन घटनाओं का कोई असर नहीं है यह बिजली के जर्जर हुए तारों की बिजली विभाग में कई बार शिकायत की है पर वह टाल मटोली करते रहते हैं जिससे यह हादसे होते रहते हैं गांव वासियों का कहना है कि अगर इन तारों को नहीं बदल गया तो किसी भी दिन कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है अगर हादसा होता है तो इसका जिम्मेदार बिजली विभाग होगा।
/