Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

मुजरिया थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने मोना सिंह को बनाया सांकेतिक थाना प्रभारी।

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं(जे०आई०न्यूज़) मुजरिया बताते चलें मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कक्षा 10 की कौलहाई टॉपर बालिका मोना सिंह को एक दिन प्रभारी निरीक्षक की कुर्सी पर बैठकर नारी शक्ति के सम्मान का संदेश दिया।   एक दिन की कोतवाल बनी मोना सिंह ने फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनके संबंध में निर्देश भी दिए।  इस मौके पर पहुंची क्षेत्राधिकारी कार्यालय आकांक्षा अवस्थी ने मिशन शक्ति कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए महिलाओं के प्रति समाज में मिल रहे सम्मान को कायम रखने की बात कही।

  प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने सांकेतिक कोतवाल बनी मोना सिंह को पुलिसिंग व्यवस्था, एफ आई आर प्रणाली और कार्यालय डाक की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर महिला एस आई शिवानी और रचना देशवाल उपस्थित रहीं।

  इधर मुरारीलाल स्कूल कौलहाई में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत बालिकाओं और महिला शिक्षकों को जागरूकता का संदेश देते हुए महिला ने उपनिरीक्षक शिवानी और रचना देशवाल ने महिला और बालिका सशक्तिकरण हेतु टोल फ्री नंबरों की जानकारी दी।

whatsapp whatsapp