नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

त्योहारों पे लॉ एंड ऑर्डर बनाये रखने के बाद यूपी पुलिस ने मनायी शानदार होली ! गुंडों-माफियाओं की अक्ल ठीक करने को लेकर चर्चा में रहने वाले आईपीएस अनुराग आर्य निकले छुपे रुस्तम, बेहतरीन डांस कर बटोर रहे सुर्खियाँ ! इंटरनेट मीडिया पर छाए बरेली कमांडर ! एडीजी-आईजी व मंडलायुक्त-डीएम संग पुलिस टोली ने जमकर खेली होली

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। आम जनमानस के त्योहार होली व जुमे की नमाज सकुशल सम्पन्न कराने के बाद आज शनिवार को यूपी पुलिस ने प्रदेश भर में होली मनायी। बरेली पुलिस की होली खासी चर्चा में है। इंटरनेट मीडिया पर बरेली पुलिस की होली छायी हुई है। गुंडों, माफियाओं की अक्ल ठीक करने में माहिर बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य अपने बेहतरीन डांस को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। एसएसपी अनुराग आर्य की अगुवाई में बरेली पुलिस ने जमकर होली उत्सव मनाया। होली त्योहार के गानों व फिल्मी गीतों खासकर सपना चौधरी के तेरी आँख्या का यो काजल पे एसएसपी अनुराग आर्य ने शानदार डांस कर होली समारोह में शमाँ बांध दिया। एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस अफसरों व पुलिस कर्मियों ने पुलिस लाइन बरेली में जमकर होली खेली। पुलिस लाइन से एसएसपी ने पूरी पुलिस टोली संग डीएम रविंद्र कुमार, आईजी डॉ राकेश सिंह, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, एडीजी रमित शर्मा के बंगलों पे पहुंच होली की मस्ती की। एसएसपी के साथ आईजी, एडीजी ने भी पुलिस बल की होली की खुशियों को तब और भी चार चाँद लगा दिए,जब आला अफसर पुलिस बल के संग डांस करने लगे। इस मौके पर एडीजी रमित शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आम जनता के त्योहार सकुशल निपटाने को पुलिस व प्रशासनिक जिम्मेदारों ने पूरी शिद्दत से ड्यूटी की। आम जनता की होली के अगले दिन परंपरागत तौर पर यूपी पुलिस अपनी होली मनाती है। इसी परिप्रेक्ष्य में शनिवार को बरेली में पुलिस प्रशासन ने होली मनायी। होली समारोह में एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा, एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा, आईपीएस देवेंद्र कुमार, आईपीएस मारिस टॉक, एसपी क्राइम मुकेश कुमार समेत अन्य अफसर शामिल हुए। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp