यूपी के बरेली में पुलिस प्रशासन अलर्टमोड पर : शुक्रवार को छावनी में तब्दील रहेगा शहर ! कप्तान ने पीएसी, पैरामिलिट्री संग किया संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। एक राजनीतिक पार्टी प्रमुख के ज्ञानवापी प्रकरण समेत समुदाय विशेष से ताल्लुक मसलों के बाबत शुक्रवार को जुमे की नमाज बाद गिरफ्तारी देने के ऐलान के बाद अति संवेदनशील बरेली शहर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। शुक्रवार को बरेली शहर भारी पुलिस फोर्स के हवाले रहेगा। गुरुवार शाम ही कई दूसरे जिलों के फोर्स ने बरेली में डेरा डाल दिया है। मुरादाबाद मंडल व बरेली रेंज के जिलों का पुलिस बल बरेली पहुंच चुका है। एडीजी पीसी मीना व आईजी डॉ राकेश सिंह लगातार मातहतों को कानून व्यवस्था के दृष्टिगत दिशा निर्देश दे रहे हैं। डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने दो टूक कहा है कि कानून हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं है। कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर ऐसा कानूनी शिकंजा कसेंगे कि सात पीढ़ी याद रखेंगी। यूपी के बरेली जिले के नजदीकी शहर हल्द्वानी में हुई हिंसा के बीच गुरुवार को आईपीएस घुले सुशील चंद्रभान सड़क पर उतर आये। पीएसी, घुड़सवार पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स समेत लोकल पुलिस बल के साथ एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान की अगुवाई में एसपी सिटी राहुल भाटी, एसपीआरए मुकेश मिश्रा, एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह ने कोतवाली इलाके में फ्लैग मार्च किया। बरेली में शुक्रवार को रुट डायवर्जन रहेगा। खुफिया टीमों को सक्रिय कर दिया गया है। लखनऊ से भी प्रकरण को लेकर स्थानीय जिम्मेदारों से जानकारी ली जा रही है। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।