कुरुक्षेत्र कप्तान का : बीच सड़क गुंडागर्दी पर चला सिंघम का ऐसा चाबुक कि भीगी बिल्ली बन माफी माँगने लगे मनबढ़

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। जरायम की दुनिया के खलनायकों के खिलाफ यूपी पुलिस के सिंघम कप्तान अनुराग आर्य कुरुक्षेत्र में पूरे दमखम से उतरे हुए हैं। बरेली के पुलिस कप्तान की कुर्सी संभालते ही अनुराग आर्य ने अपराधियों को हिदायत दी थी कि उनके रहते या तो जरायम छोड़ देना या फिर जिला। जैसा आजमगढ़ के गुंडों ने किया। माफिया मुख्तार व उसके गुर्गों की अक्ल ठीक करने वाले अनुराग आर्य ने जब आजमगढ़ में कानूनी हंटर पे हंटर चलाया तो ज्यादातर गुंडों ने जरायम को टाटा कह दिया। बाकी के गुंडों ने आजमगढ़ को बॉय बॉय बोल दिया। अब बरेली में हंटर की रफ्तार दिनों दिन तेजी पकड़ रही है। बरेली के प्रेमनगर अंतर्गत डीडीपुरम इलाके में रविवार को बिल विवाद में मनबढ़ लोगों ने स्टॉफ समेत व्यापारी को बीच सड़क ऐसे पीटा, जैसे कानून नाम की कोई चीज नहीं। दबंगों की दबंगई देख भीड़ भी तमाशबीन बनी रही। तूल पकड़ने के साथ कप्तान अनुराग आर्य के संज्ञान में जैसे ही मामला आया, उन्होंने सिंघम स्टाइल वाला ऐसा हंटर चलाया कि सड़क के गुंडे बिलों में जा छुपे। आर्य की टीम ने शाहिल, अयान शेख, नदीम, नाजिम समेत 5 को गिरफ्तार कर लिया। हवालात पहुंचते ही सड़क के गुंडे भीगी बिल्ली बन गए। साहब गलती हो गयी। माफ कर दो की रट लगाने लग गए। अन्य उपद्रवियों की तलाश में कप्तान अनुराग आर्य के निर्देशन में एसपी सिटी मानुष पारिक टीम समेत जुटे हुए हैं। प्रेमनगर इलाके के गुंडों को दूसरी बार सिंघम ने सबक सिखाया है। इससे पहले पुलिस टीम पर हमला करने वाले जुआरियों की अक्ल ठीक करने को लेकर अनुराग आर्य मीडिया की सुर्खियों में रहे। बरेली के कप्तान ने फिर एक बार मैसेज दिया है कि गुंडई करने का मतलब सात पुस्तें पुलिस एक्शन याद रखेंगी। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।