एस एस पी डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव के स्थानान्तरण होने के उपलक्ष्य में रिजर्व पुलिस लाइन्स में स्मृति चिन्ह देकर भाववीनी विदाई दी गई*

बदायूं(जे०आई०न्यूज़) बताते चलें आज दिनाँक 18-05-2025 को अपर पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव का स्थानान्तरण अपर पुलिस अधीक्षक नगर-पूर्वी जनपद बिजनौर होने पर के उपलक्ष्य में रिजर्व पुलिस लाइन्स में भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा उनके कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर भाववीनी शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान समस्त अधि0/कर्म0गण द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कार्यों की सराहना की गई तथा उन्हें फूल-मालाएं पहनाकर भाववीनी शुभकामनाएं दी गई। अपर पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव ने अपने कार्यकाल के दौरान नगर क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने,अपराध नियंत्रण,जनसेवा की दिशा में उल्लेखनीय योगदान दिया। उनके नेतृत्व में महत्वपूर्ण अभियान सम्पन्न हुए,जिससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की भावना मजबुत हुई। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के0 के0 सरोज ,क्षेत्राधिकारी लाइन डॉ0 देवेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश कुमार,क्षेत्राधिकारी उझानी शक्ति सिंह,क्षेत्राधिकारी दातागंज के0 के0 तिवारी, तथा प्रतिसार निरीक्षक एवं जनपद के अन्य अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहे।