सहसवान नगर पालिका अध्यक्ष मीर हादीअली उर्फ बाबर मियां ने ठंड से बचने के लिए बाटें कंबल
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

बदायूं (जे०आई०न्यूज़) बताते चलें सहसवान नगर पालिका अध्यक्ष मीर हादीअली उर्फ बाबर मियां ने अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार के साथ मिलकर नगर पालिका प्रांगण में गरीबों मजलूमों बेसहाराओं को ठंड से बचने के लिए करीब एक हज़ार कंबल वितरित किए और इसी के साथ प्रत्येक पालिका सदस्यों को 100..100 कंबल के टोकन दिए गए जिससे कि वह अपने वार्डों में पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर कंबल वितरण कर सके। कंबल वितरण के दौरान पालिका अध्यक्ष बाबर मियां, मीर हैदर मियां, अब्दुल फरीद खां, अंसार हुसैन, मोहम्मद इशाहाक तथा सभी पालिका सदस्यगण़ मौजूद रहे।