नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

डीजी जेल पीसी मीना संग कारागार मंत्री ने लखनऊ में मनाया विश्व पर्यावरण दिवस ! जेल परिसर में लगाए पेड़ ! कैबिनेट मंत्री बोले बंदियों के हित में योगी सरकार ने उठाये सराहनीय कदम

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पे योगी सरकार के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने सूबे के नये डीजी जेल पीसी मीना संग जनपद कारागार लखनऊ में पौधारोपण किया। कैबिनेट मिनिस्टर ने नवनिर्मित ओपेन जिम का उद्घाटन भी किया। सौभाग्य फाउंडेशन की तरफ से जिला कारागार लखनऊ में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चौहान ने जिला कारागार परिसर में आम का पौधा लगाया। कारागार मंत्री के साथ ही उत्तर प्रदेश के महानिदेशक कारागार प्रशासन व सुधार सेवायें पीसी मीना और उपमहानिरीक्षक डॉ रामधनी ने पौधारोपण किया। कारागार मंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी पर्यावरण संरक्षण व मानव स्वास्थ्य को लेकर बेहद संवेदनशील हैं। पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पीएम मोदी विभिन्न पहल कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी जी की खास पहल एक पेड़ मां के नाम अभियान आगे बढ़ाना हम सभी का दायित्व है। इस पहल से धरती मां हरी-भरी हो सकें। मंत्री बोले कि जनपद कारागार परिसर में 200 अलग-अलग प्रजाति के वृक्ष लगाये जायेंगे। कारागार मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल निर्देशन में कारागार विभाग ने बन्दी कल्याण हित में विभिन्न प्रकार की सराहनीय पहल की हैं। बंदियों के कल्याण के लिए लाइब्रेरी, पीसीओ, समयपूर्व रिहाई, कॉमन हॉल, कैण्टीन, दूरस्थ शिक्षा और क्रेच जैसे कल्याणकारी कदम उठाए जा रहे हैं। योगी सरकार की मंशानुरूप बन्दियों की धार्मिक आस्था का सम्मान करते हुए जेलों पर सभी प्रमुख त्योहारों को मनाया जाता है। यहां तक कि हाल ही में बन्दियों को महाकुम्भ के पवित्र जल से भी स्नान कराया गया। इस दौरान महानिदेशक कारागार प्रशासन व सुधार सेवायें पीसी मीना, उपमहानिरीक्षक डॉ रामधनी, जेल अधीक्षक लखनऊ बृजेन्द्र सिंह, जेलर ऋत्विक प्रियदर्शी, सुरेन्द्र मोहन सिंह, मृत्यंजय पाण्डेय, सौभाग्य फांउडेशन के प्रतिनिधियों के अलावा जेल कार्मिक तथा निरुद्ध बंदी मौजूद रहे। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp