शराब के ठेके के सेल्समैन को दो अज्ञात व्यक्ति ने मारी गोली मौत सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर एसएसपी डॉ बृजेश कुमार ने किया निरीक्षण*

बदायूं(जे०आई०न्यूज़) बताते चलें थाना कुवरगांव क्षेत्र के बदायूँ-आंवला मार्ग पर दिनांक 13.05.2025 को समय 21.30 बजे ग्राम दुगरईया के देशी शराब के ठेके के *सेल्समैन मुकेश यादव पुत्र महेशपाल निवासी ग्राम रंझौरा थाना बिनावर, बदायूँ उम्र 38 वर्ष* को दो अज्ञात मोटर साइकिल सवार द्वारा ठेके पर आकर गोली मार दी। स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुचकर घायल सेल्समैन मुकेश यादव उपरोक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल बदायूँ भेजा गया। जहां पर चिकित्सक द्वारा मुकेश यादव उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया है। घटनास्थल का निरीक्षण *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ* द्वारा मौके पर जाकर किया गया है। घटना के कारण के सम्बन्ध में जांच पडताल की जा रही है। अज्ञात मोटर साइकिल सवारों की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु 04 टीमें गठित की गई हैं। तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। जैसे ही घटना की सूचना परिवार को मिली परिवार में कोहराम मच गया परिवार के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े जहां मृतक को देखकर मृतक के परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।