*आप पार्टी के पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी प्यारे मियां की गाड़ी में ट्रैक्टर ने मारी टक्कर पति-पत्नी बाल बाल बचे*

बदायूं (जी०आई०न्यूज़) बताते चलें सहसवान मोहल्ला शाहबाजपुर निवासी व आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता डॉक्टर प्यारे मियां अपनी पत्नी के साथ एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए घटना आज बुधवार की है कि आप नेता प्यारे मियां अपनी पत्नी के साथ Maruti XL16 कार (UP81 DP 2413) से से बदायूं गए हुए थे वापसी में आते समय उझानी स्थित APS स्कूल के सामने पेट्रोल पंप पर फ्यूल भरवाने के लिए जैसे ही मुड़े उझानी की ओर से तेज रफ्तार आ रहे एक ट्रैक्टर ने कार में जबरदस्त टक्कर मार दी वो तो गनीमत रही की कार वहां पेट्रोल पंप पर खड़े एक कैंटर से जाकर रुक गई वरना पलट भी सकती थी जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता था ट्रैक्टर और कैंटर के बीच में फंसी कार को देखकर लोग उसकी और दौड़ पड़े और कार में बैठे पति-पत्नी को बाहर निकाला ।लेकिन ऊपर वाले का करम देखिए कि दोनों सकुशल सही सलामत गाड़ी से बाहर निकले और उनके कोई चोट नहीं आई घटना को देखकर किसी को यकीन नहीं हो रहा था की अंदर बैठे लोग इसमें सकुशल निकल सकते हैं लेकिन ऊपर वाले की लीला निराली होती है घटना के बाद मोके पर लोगों ने ट्रैक्टर व ड्राइवर को पकड़ लिया लेकिन आप नेता प्यारे मियां ने लोगों से कहा ट्रैक्टर व ड्राइवर को जाने दो ऊपर वाले का शुक्र है मैं और मेरी पत्नी ठीक है रही बात गाड़ी की मैं इसे ठीक करा लूंगा और उन्होंने उसे वहां से जाने दिया वहां खड़े लोगों ने आप नेता प्यारे मियां की प्रशंसा की कहा कि आज भी समाज में ऐसे भलें लोग मौजूद हैं।