मुख्यमंत्री ने किया संशोधित संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ
जगत पाल यादव
बदायूं(जे.आई.न्यूज):जनपद के 275 छात्र/छात्राओं को 235450 रुपये की धनराशि खातों में की गई स्थान्तरित।
संस्कृत विद्यालयों एवं महाविद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्र/छात्राओं हेतु ‘‘संशोधित संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का शुभारम्भ‘‘ का शुभारम्भ मुख्यमंत्री जी द्वारा सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्विद्यालय वाराणसी परिसर में दिनाॅंक 27.10.2024 को पूर्वान्ह 11.00 बजे से आयोजित किया गया, जिस सीधा प्रसारण कलेक्ट्रट सभागार, बदायूॅ में महेश चन्द्र गुप्ता विधायक विधान सभा क्षेत्र-बदायूॅ, हरीश शाक्य,विधायक विधान सभा क्षेत्र- बिल्सी,निधि श्रीवास्तव, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी, बदायूॅ के उपस्थिति में जनपद के संस्कृत विद्यालयों एवं महाविद्यालय में अध्ययन करने वाले उपस्थिति छात्र/छात्राओं मे मध्य कराया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ0 प्रवेश कुमार द्वारा संशोधित संस्कृत छात्रवृत्ति योजना के सम्बन्ध में सभागार में उपस्थिति छात्र/छात्राओं एवं शिक्षको को विस्तृत जानकारी दी गयी।
उक्त योजना से सम्बन्धित जनपद बदायूॅ में संस्कृत माध्यमिक विद्वालय के 153 एवं संस्कृत महाविद्यालय के 122, कुल 275 अर्ह छात्र-छात्राओं को कोषागार के माध्यम से रू0 235450.00 की धनराशि सम्बन्धित के खातों में स्थानान्तरित की गयी।
उक्त कार्यक्रम का संचालन अब्दुल सुबूर खान, प्रधानाचार्य, हाफ़िज सिददीक इस्लामिया इन्टर काॅलेज, बदायूँ द्वारा किया गया।
अन्त में डाॅ0 प्रवेश कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक, बदायूॅ द्वारा सभागार में उपस्थित विद्यायको एवं जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी एवं शिक्षको का आभार व्यक्त किया गया।