एक्शनमोड में एडीजी जोन : महिला अपराधों से सम्बंधित हॉटस्पॉट क्षेत्रों में हो नियमित फुट पेट्रोलिंग ! मुरादाबाद तथा बरेली मंडल के नोडल ऑफिसरों को जोन पुलिस प्रमुख के कड़े निर्देश ! महिला बीट अधिकारियों की वर्किंग की लगातार हो मॉनिटरिंग - एडीजी रमित शर्मा
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। योगी सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल महिला अपराधों की प्रभावी रोकथाम की मंशा के तहत संचालित महिला बीट की कार्यप्रणाली व अभी तक की प्रगति के बाबत बरेली जोन के एडीजी रमित शर्मा ने शनिवार शाम 9 जिलों की समीक्षा की। जोन पुलिस प्रमुख ने सम्बंधित जिम्मेदारों यानी नोडल ऑफिसरों को कई बिन्दुओं पे सख्त दिशा निर्देश दिए हैं। ऑनलाइन समीक्षा के दौरान एडीजी ने निर्देश दिए हैं कि थानों में नियुक्त महिला बीट पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि अपनी आवंटित बीट में नियमित भ्रमण कर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। बीट में नियमित संवाद स्थापित कर महिला व बाल अपराधों से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार के अवैध क्रियाकलापों में संलिप्त अपराधियों की पूरी कुंडली खंगाल कर महिला बीट रजिस्टर में अंकित करें। महिला बीट पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वे महिला अपराध पीड़िताओं से मुलाकात कर उनकी पूरी बात संवेदनशीलता से सुनें। पीड़िताओं व उनके परिजनों की हरसंभव सहायता करने के साथ ही उचित मार्गदर्शन कर काउंसलिंग उपलब्ध करायें। पीड़िताओं की शिकायतों, समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए। मुलाकात का विवरण महिला बीट रजिस्टर में दर्ज किया जाए। महिला बीट पुलिस अधिकारी अपने बीट के स्कूल-कॉलेजों, प्रतिष्ठित संस्थानों, वूमेन हॉस्टल, पीजी, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, प्रमुख बाजारों के अलावा मोहल्लों, कस्बों में बीट क्षेत्र की महिलाओं को महिला अपराधों एवं उनके निवारण के संदर्भ में जागरूकता व प्रचार-प्रसार सम्बन्धी कार्यक्रम आयोजित करें। अन्य विभागों से भी समन्वय स्थापित करते हुए शासन स्तर से संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व हेल्पलाइन नंबर यूपी 112, वोमेन पावर लाइन 1090, वोमेन हेल्पलाइन 181, एंबुलेंस हेल्पलाइन 108, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, सीएम हेल्पलाइन 1076, साइबर हेल्पलाइन 1930 के सम्बन्ध में जानकारी दें। महिला बीट अधिकारी अपने बीट क्षेत्र में छेड़खानी, चेन स्नैचिंग समेत दूसरे महिला अपराधों के सम्भावित स्थान चिन्हित करें। अपने नोडल अधिकारियों के संज्ञान में चिन्हित स्थानों की पूरी जानकारी लायें। ऐसे स्थानों पे नियमित गश्त, फुट पेट्रोलिंग हो। यूपी 112 का मूवमेंट भी इन स्थानों पे रहे। एडीजी ने साफ तौर पे निर्देश दिए हैं कि महिला बीट पुलिस अधिकारियों की वर्किंग की प्रभावी मॉनिटरिंग हो। नोडल अधिकारी हर हाल में अपने क्षेत्रों की महिला बीट पुलिस अधिकारियों की नियमित ब्रीफिंग व मॉनिटरिंग करें। फीडबैक लेने के साथ महिला बीट रजिस्टर का अवलोकन कर उनके कार्यों की नियमित समीक्षा की जाये। उत्कृष्ट कार्य के लिए महिला बीट पुलिस अधिकारियों का उत्साहवर्धन कर उन्हें पुरस्कृत कराकर प्रोत्साहित भी किया जाये। मुरादाबाद मंडल के बिजनौर, संभल, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा के अलावा बरेली मंडल के पीलीभीत, शाहजहाँपुर, बरेली, बदायूँ जिलों के नोडल अफसरों को जोन पुलिस मुखिया रमित शर्मा ने काफी सख्त लहजे में वीसी में जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन कराने को कहा है। इसी के साथ एडीजी रमित शर्मा सम्मन व वारंट तामिला को लेकर 27 जनवरी को जोनभर के नोडल ऑफिसरों यानी पुलिस कप्तानों संग वीसी के जरिये समीक्षा करेंगे। जोनभर के जिम्मेदारों को निर्देश दिए गए हैं कि सम्मन, वारंट तामिला की कार्रवाई से सम्बंधित अनुपालन हर हाल में समय रहते करा अनुपालन आख्या जोन मुख्यालय को 24 जनवरी तक उपलब्ध करा दी जाए। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।