Wednesday, 05-02-2025
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

....... तो काला गुलाब बने वर्दी वाले : मुखबिर का ही सौदा कर दिया अपराधियों की टोली के खाकी वाले दोस्तों ने ! सिंघम के गोपनीय हेल्पलाइन नंबर की गोपनीयता लीक करने में फंसे दारोगा-सिपाही ! सस्पेंशन के साथ विभागीय जांच बैठी ! तीन पुलिस कर्मियों पे कार्रवाई

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। तमाम कारगुजारियों के बीच आम आदमी आज भी खाकी को अपना रक्षक मानता है। पब्लिक का पूर्ण भरोसा कायम करने की मंशा के चलते योगी सरकार यूपी पुलिस को मित्र पुलिस बनाने की लगातार कवायद कर रही है। मकर संक्रांति के बहाने बरेली में ही पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला। एडीजी, आईजी व डीएम-कप्तान जैसे बड़े ओहदे के अफसरों ने पब्लिक के सेवक की तरह जनता जनार्दन को खुद खिचड़ी सर्व की। आला अफसरों ने अपने सभी मातहतों को ये मानवीय मैसेज दिया कि खाकी पहन कर मानवता के मिशन को और आगे बढ़ाया जा सकता है लेकिन कहते हैं ना, कि पाँच अंगुलियां बराबर नहीं होतीं। यूपी के बरेली में जरायम की दुनिया के खलनायकों से याराना निभाने वाले कुछ वर्दी वालों ने ऐसा ही कारनामा कर दिखाया। समाज में फैले गैरकानूनी धंधों की सूचना देने से लेकर अपराध-अपराधियों का काला चिठ्ठा पुलिस तक पहुंचाने वाले अपने मुखबिरों तक का सौदा कर दिया। गोकशी मामले में जेल में बंद अपराधियों से बरेली जनपद के हाफिजगंज थाना में तैनात दारोगा आदित्य सिंह व सिपाही सचिन धामा ने ऐसी दोस्ती निभायी कि पुलिस परिवार के मुखबिर का नाम ही उजागर कर दिया। अपराधी व उसके सहयोगी अब मुखबिर से जातीय रंजिश मान बैठे हैं। बरेली के सिंघम पुलिस कप्तान अनुराग आर्य ने अपराधियों पे कानूनी बाण चलाने को गोपनीय हेल्पलाइन नंबर जारी किया हुआ है। पब्लिक पूरे भरोसे के साथ तमाम सूचनायें इस गोपनीय हेल्पलाइन नंबर पे देती आ रही है। हाफिजगंज से सम्बंधित प्रकरण में भी गोपनीय हेल्पलाइन नंबर पे महत्वपूर्ण सूचना पुलिस को दी गयी। कुछ फिल्मों में आपने पुलिस अपराधी गठजोड़ देखा होगा। बरेली में भी फिल्मी सीन सामने आया है। सिंघम कप्तान के गोपनीय हेल्पलाइन नंबर पे अपराध से जुड़ी सूचना देने वाले मुखबिर का नाम अपराधियों की टोली के वर्दी वाले दोस्तों ने ओपन कर दिया। फिर तो सिंघम के बारे में जैसी चर्चा है, वही हुआ। सिंघम पुलिस कप्तान ने अपराधियों की टोली के जिगरी यार सब-इंस्पेक्टर आदित्य सिंह, सिपाही सचिन धामा पे एक्शन का रामबाण चला दिया। तत्काल प्रभाव से सस्पेंशन की कार्रवाई कर विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। हाफिजगंज थाना में ही तैनात सब-इंस्पेक्टर अरविन्द बाबू को भी तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है। एसएसपी ने अरविन्द बाबू की प्रारंभिक जांच भी बिठा दी है। सीयूजी नंबर पे अभद्र व्यवहार से सम्बंधित मामले में अरविन्द बाबू पर गाज गिरी है। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp