कुंवरगांव थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई पीस कमेटी की वैठक
जे.आई.न्यूज/बदायूँ:-
कुंवरगांव थाना परिसर पर रविवार को आगामी त्योहारों रक्षाबंधन,जन्माष्टमी तथा चेहल्लुम के मद्देनजर क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई।थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह ने आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्र के लोगों से आगामी सभी त्योहारों को आपसी भाईचारा व शांति पूर्वक मनाए जानें की अपील करते हुए कहा सभी त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाएं,त्योहारों पर किसी तरह का हुडदंग न मचाए,क्षेत्र में किसी भी तरह की घटना एवं दुर्घटना होने पर तुरंत डायल 112 पुलिस एवं थाना पुलिस को सूचना अवश्य दें।साइबर पुलिस लगातार सोशल साइटों पर निगरानी बनाए हुए हैं। किसी तरह की भी भड़काऊ पोस्ट करने से बचें एवं भड़काऊ पोस्ट करने वाले की भी सूचना पुलिस को दे। किसी भी तरह की अराजकता फैलाने पर पुलिस के द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी।इस मौक़े पर थाना प्रभारी ने कहा कि आगामी त्यौहारों को आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ संपन्न कराने में सभी वर्गों का सहयोग अपेक्षित है।
पीस कमेटी की इस वैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष पति अरविंद रावत, क्षेत्र के प्रधान आरिफ, रमेश, शहंशाह, सिगोई प्रधान प्रेमशंकर,लकी गुप्ता, चंद्रभान गुप्ता, आर्येंद्र पोरवाल , विष्णु सक्सेना, हरिओम गुप्ता,सहित आदि लोग मौजूद रहे ।