नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

भारतीय किसान यूनियन की निकलेगी विशाल ट्रैक्टर परेड रैली, प्रशासन सतर्क

रिपोर्ट.सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं(जेआई न्यूज़) बताते चलें कि भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के आवाहन पर उत्तर प्रदेश के जिला मुख्यालय पर ट्रैक्टर परेड  जोरदार तरीके से एआरटीओ दफ्तर से अशोक सम्राट चौक से रैली शुरू की जाएगी।

मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना जिलाध्यक्ष रामाशंकर शंखधार युवा जिला अध्यक्ष अमरपाल सिंह यादव के कुशल नेतृत्व में गुरुवार 1:30 बजे दोपहर रैली का शुरुआत की जाएगी। प्रशासन सतर्क भारी मात्रा में पुलिस बल लगाया गया इस्लामिया इंटर कॉलेज में पंचायत करके भारत सरकार को ललकार इस अवसर पर मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने सिर्फ आज मोदी सरकार के लिए बताया है संकेत दिया है पंजाब और हरियाणा का दिल्ली आंदोलन नहीं है देश भर के किसानों की होगी भागीदारी हम सब किसानो की एक ही मांग एमएसपी से स्वामी नाथन फॉर्मूला सीटू प्लास 50 के अनुसार एमएसपी का कानून के बारे में लाकर मांग को पूरा किया जाए किसानों का कर्ज माफ किया जाए। धन्ना सेठों का कर्ज  हजारों करोड़ में माफ होता है किसान पर चक्रवर्ती ब्याज जिस तरह दिल्ली में आने पर पाबंदी कर दी है देश के प्रधानमंत्री  गांव के भी लोग अगर पाबंदी लगा देंगे तो वोट किस से मांगोगे दिल्ली अब दूर नहीं जैसे ही चौधरी राकेश टिकैत आदेश करेंगे। दिल्ली की घेराबंदी शुरू कर देंगे इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रमाशंकर शंखधार ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्नदाताओं के साथ युद्ध लड़ रहे हैं

 शंभू बॉर्डर पर युद्ध जैसे हालात अन्नदाता की दशा पर रहम करो यह किसान अपना हक मांगने आए हैं कोई खैरात नहीं आखिर पूंजीपति उद्योगपतियों के लिए जो जमीन हवाले करने के मंसूबे तैयार किए हैं। वह पूरे नहीं होंगे किसान अपनी जान दे देगा लेकिन जमीन पूंजीपति उद्योगपतियों के हवाले नहीं करने देगा जिलाअध्यक्ष ने कहा जनपद में मेंथा खेती का कारोबार हजारों करोड़ में था परंतु चीन से सिंथेटिक दाना मंगाकर बदायूं के किसानों के लिए नगदी फसल से दूर कर दिया भारत सरकार की नियत में खोट है उन्होंने कहा जिस तरह भारत सरकार किसानों के फसलों के वाजिब दाम नहीं दे रही है उद्योगपतियों के लिए जमीन का कारोबार हवाले किया जा रहा है बहुराष्ट्रीय कंपनियां देश के अंदर बी जका कारोबार कर रहे हैं जो हजारों करोड़ में है भारत की ही जमीन में अपने बी ज उत्पादन करके मार्केट में बाजरा मक्का 50  कुंतल पचास हजार रुपया कुंतल बाजार ब मक्का का बीज बेचती है किसानो की मक्का1600 कुंतल और बहुराष्ट्रीय राष्ट्रीय कंपनियों का मक्का 50 कुंतल हजारों करोड़ों का मुनाफा कमा रही है विदेशी कंपनियां केंद्र व प्रदेश सरकार घोर किसान विरोधी है।

 मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहा किसानो की कर्ज माफी क्यों नहीं होगी प्रधानमंत्री  ने वायदा किया था मुकरना गलत होगा उद्योगपति पूंजी पतियों के हजारों करोड़ रूपया बट्टे खाते में डालकर उन पर कोई कार्रवाई नहीं किसानों पर चक्रवर्ती ब्याज आखिर दोहरी नीति नीति का जो इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे किसान बर्दाश्त नहीं करेगा।

सहसवान तहसील बिसौली तहसील बिल्सी तहसील सदर तहसील दातागंज तहसील सभी ब्लॉकों के ब्लॉक अध्यक्ष तहसील अध्यक्ष ट्रैक्टर ट्राली कर छोटा हाथी में भरकर आज सुबह से ही अशोक सम्राट चौक पर एकत्र होना शुरू हो गए थे जिला सचिव पप्पू उर्फ रन सिंह यादव रईस अहमद तहसील अध्यक्ष सहसवान युवा जिला अध्यक्ष अमरपाल सिंह यादव जिला प्रभारी झाझन सिंह नगर अध्यक्ष बदायूं हारून गौश उझानी नगर अध्यक्ष चंद्र मोहन वर्मा सदर तहसील अध्यक्ष अर्जुन सिंह तहसील महासचिव केसर अली फैयाज अली जिला प्रसार मंत्री राशिद अब्बासी जिला महासचिव नरेंद्र कुमार सक्सेना जिला उपाध्यक्ष ठाकुर अजय पाल सिंह दहगमा ब्लॉक अध्यक्ष नाथू सिंह जुगल किशोर नेताजी बिल्सी तहसील अध्यक्ष अख्तर बिल्सी तहसील प्रवक्ता शाहिद अली अहमद अली कासिम भाई शाकिर भूरे शर्मा महिपाल सिंह यादव ब्लॉक अध्यक्ष सहसवान मंडल सचिव पप्पू सिंह यादव युवा मंडल महासचिव लल्ला सिंह चौहान भीमसेन राजपूत शीशपाल सिंह राजपूत राजेश्वर सिंह यादव हरिश्चंद्र आर्य चंद्रपाल सिंह राजेश तोमर साबर सिंह जिला उपाध्यक्ष नाथू सिंह तेजराम मौर्य बोलो ठाकुर भूपेंद्र सिंह युवा ब्लॉक अध्यक्ष सुनील शर्मा हरचरण लाल वर्मा नूर मोहम्मद  प्रमुख थे इस्लामनगर ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णवीर सिंह यादव मास्टर प्रेमपाल सिंह आदि।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp