नमोमय हुई काशी : नॉमिनेशन फाइल करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी में विशाल रोड शो ! सीएम योगी रहे मौजूद ! नमो के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। देशभर के करोड़ों लोगों की आस्था के प्रमुख केंद्र काशी विश्वनाथ नगरी वाराणसी में सोमवार शाम पीएम नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संग ऐतिहासिक रोड शो किया। रोड शो में भारी जनसैलाब उमड़ गया। मोदी बतौर भाजपा प्रत्याशी मंगलवार को वाराणसी संसदीय सीट से अपना नामांकन पत्र भरेंगे। नॉमिनेशन फाइल करने से पहले काशी में रोड शो के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता जनार्दन से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। प्रधानमंत्री ने बीएचयू के पास महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत की। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के साथ वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी के स्वागत में अविस्मरणीय पुष्प वर्षा हुई। पीएम के रोड शो में भारी जनसैलाब उमड़ने की पूर्व आशंका के चलते सुरक्षा व्यवस्था भी ऐसी की गयी ताकि परिंदा भी पर ना मार सके। उच्च स्तरीय जिम्मेदारों ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली। मोदी की एक झलक पाने को भारी हुजूम सड़क पर उतर आया । हर तरफ हर हर मोदी घर घर मोदी के नारे गूंजते रहे। ऐतिहासिक स्वागत के लिए मोदी ने जनता जनार्दन का आभार प्रकट किया। काशीनगरी की तमाम महिलाओं ने घरों की छतों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फूलों की बारिश की। पीएम मोदी के रोड शो की सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी रही। खुफिया टीमों के साथ ही चप्पे चप्पे पर खाकी का कड़ा पहरा रहा। रोड शो रुट के घरों की छतों पर रूफ टॉप ड्यूटी लगायी गयी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच बाबा विश्वनाथ जी के दर्शन व पारंपरिक तरीके से पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। नॉमिनेशन फाइल करने से पहले मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा काल भैरव जी के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।