नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

सीएम डैशबोर्ड में खराब रैंकिंग वाले विभागों के अफसरों को कलेक्टर ने दिए नोटिस जारी करने के निर्देश ! आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण को लेकर एक्शनमोड में आईएएस रविंद्र कुमार

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण को लेकर आईएएस रविंद्र कुमार एक्शनमोड में हैं। मंगलवार को बरेली कलेक्टर रविंद्र कुमार ने ताबड़तोड़ बैठकों के क्रम में कई विभागों के कामकाज की समीक्षा कर कड़े दिशा निर्देश जारी किये हैं। आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा के दौरान डीएम बरेली ने जिम्मेदारों को साफ साफ निर्देश दिए हैं कि जिस क्षेत्र में सर्वाधिक सी, डी श्रेणी के साथ ही डिफॉल्टर व असंतुष्ट स्थिति जैसे फीडबैक आ रहे हैं, वहाँ सम्बंधित अफसर खुद जायें और निस्तारण करें। सीएम डैशबोर्ड में खराब रैंकिंग वाले विभागों के सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ आईएएस रविंद्र कुमार ने नोटिस जारी करने के निर्देश दे दिए हैं। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने बरेली के जिम्मेदार अफसरों को निर्देश दिए हैं कि जिलेभर के सभी ब्लैक स्पॉटों पर नाईट विजन वाले हाई रेजुलेशन कैमरे लगवाये जायें। लखनऊ में हुई घटना के बाद ई रिक्शों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के बीच डीएम ने एसपी ट्रेफिक बरेली को निर्देश दिए हैं कि ई रिक्शा पर मालिक तथा चालक के नाम और मोबाइल नंबर हर हाल में अंकित कराये जायें। स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन मुखिया रविंद्र कुमार ने कहा है कि जो भी कामर्शियल वाहन स्कूली बच्चों को लाने ले जाने का काम कर रहे हैं, ऐसे वाहन सभी सुरक्षा मानकों का अनुपालन जरूर करें। एसपी ट्रेफिक पूरी संवेदनशीलता के साथ इस ओर धयान दें। मानक विहीन स्कूली वाहनों के खिलाफ बगैर देरी एक्शन हो। डीएम की बैठकों में एडीएम ई पूर्णिमा सिंह, एडीएम एफआर संतोष सिंह, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, सीएमओ डॉ विश्राम सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला, एसपी ट्रेफिक अकमल खान समेत अन्य सम्बंधित अफसर मौजूद रहे। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp