तीसरे चरण की वोटिंग को पुलिस प्रशासन तैयार : उत्तर प्रदेश के बरेली व बदायूं सहित अन्य जिलों में कड़े सुरक्षा इंतजाम
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव की सभी व्यवस्थायें ओके करने के साथ ही मतदान ड्यूटी में तैनात जिम्मेदारों को आज उत्तर प्रदेश के उन सभी जिलों में ब्रीफ किया गया, जहां सात मई को वोटिंग होनी है। मतदान दिवस के एक दिन पहले छह मई की सुबह पोलिंग पार्टियां व सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पैरामिलिट्री फोर्स समेत गैर राज्यों और यूपी के विभिन्न जिलों से आये फोर्स को सम्बंधित मतदान केंद्रों पर रवाना किया जायेगा। रविवार को सूबे के बरेली और बदायूं सहित अन्य जनपदों में ब्रीफिंग का दौर चला। जनपद बरेली में डीएम रविंद्र कुमार व एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने मतदान ड्यूटी में लगे जिम्मेदारों को ब्रीफ करने के बाद दो टूक कहा है कि निष्पक्ष, पारदर्शी चुनाव कराने को पुलिस प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है। सभी मुकम्मल तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पोलिंग के मौके पर किसी भी तरह से मतदान प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ा कानूनी हंटर चलेगा। लॉ एंड ऑर्डर से खिलवाड़ करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि ऐसे तमाम असामाजिक तत्वों पर एक्शन लिया जा चुका है, जिनसे चुनाव प्रभावित होने की आशंका थी। डीएम ने कहा है कि 7 मई को मतदाता बैखौफ हो लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लें। हर हाल में अपने मत का प्रयोग करें। बदायूं जनपद में पुलिस प्रेक्षक आईपीएस डॉ प्रियंका नारनवरे, डीएम मनोज कुमार और एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने मतदान ड्यूटी में लगे जिम्मेदारों को ब्रीफ किया। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।