नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

फील्ड अफसरों को डीजीपी प्रशांत कुमार की दो टूक : त्योहारों की आड़ में नो नई परम्परा ! होली व जुमे की नमाज एक साथ होने के चलते बरती जाए पूर्ण सतर्कता

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। होली, रमजान और ईद उल फितर सकुशल सम्पन्न कराने के बाबत यूपी के फील्ड अफसरों को एडवाइजरी जारी करने के अगले ही दिन यानी आज संडे पुलिस मुख्यालय अफसरों संग उत्तर प्रदेश पुलिस मुखिया प्रशांत कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी जिम्मेदारों को 18 बिन्दुओं पे सुरक्षा व्यवस्था व लॉ एंड ऑर्डर बनाये रखने के सख्त निर्देश दिए हैं। देश के सबसे बड़े राज्य के पुलिस प्रमुख प्रशांत कुमार ने दो टूक निर्देश दिए हैं कि त्योहारों की आड़ में किसी तरह की नई परम्परा कदापि शुरू ना हो। पहले से चल रहे पारम्परिक तौर तरीकों से त्योहार सम्बन्धी समस्त आयोजन सम्पन्न हों। होली व जुमे की नमाज एक साथ होने के चलते पूर्ण सतर्कता बरती जाए। सीओ अपने सर्किल में होलिका सम्बन्धी विवादों का समय रहते निस्तारण करायें। रेलवे ट्रेक के पास रहने वाले लोगों को चिन्हित कर कड़ी निगरानी रखें। अवैध शराब का निर्माण, बिक्री, तस्करी तत्काल प्रभाव से रोकी जाए। पिछले साल होली पे यूपी 112 तक आये सभी इवेंट्स चेक कर लिए जायें। इन इवेंट्स के आधार पर यूपी 112 का डेप्लॉयमेंट किया जाए। सभी कप्तानों, पुलिस आयुक्तों, रेंज व जोन प्रमुखों, जीआरपी समेत अन्य सम्बंधित जिम्मेदारों को 24 घंटे व सातों दिन इंटरनेट मीडिया पर कड़ी नजर रखने के राज्य पुलिस कप्तान प्रशांत कुमार ने निर्देश दिए हैं। डीजीपी बोले कि विभिन्न कार्यक्रम आयोजकों, शांति समिति सदस्यों, धर्मगुरुओं संग मीटिंग कर सभी सम्बंधित विभागों से समन्वय के साथ त्योहारों पर सामने आने वाली समस्यायें निस्तारित कर ली जायें। जुलूस रुटों का दौरा कर पुलिस, पीएसी व पैरामिलिट्री लेकर अफसर खुद फ्लैग मार्च करें। आयोजन स्थलों, जुलूस रूटों, संवेदनशील स्थलों, मिश्रित आबादी वाले इलाकों, हॉटस्पॉट क्षेत्रों में कड़ा पुलिस प्रबंध हो। ड्रोन कैमरों से निगरानी हो। कण्ट्रोल रूम के साथ ही खुफिया जिम्मेदारों को पूरी तरह सतर्क किया जाए। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp