सीनियर एडवोकेट रोशन यासीन नकवी उर्फ गुड्डू भाई ने की कोर्ट में जबरदस्त बहस डकैती के केस में चार को कराया बाइज्ज़त बरी
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद
बदायूं (जे०आई ई०न्यूज) बताते चलें दिनांक 29/11/2024 को को स्पेशल जज डकैती कोर्ट में एक केस में रोशन यासीन नकवी उर्फ गुड्डू भाई के द्वारा जबरदस्त बहस की गई जिसमें एडवोकेट गुड्डू भाई के द्वारा की गई बहस व दलीलों के आधार पर जज ने चारों आरोपी पूर्व प्रधान नईमुद्दीन व फहीम, तौसीफ, मुन्ने इन सभी को बा इज्ज़त बरी कर दिया बा इज्ज़त बरी का आदेश होने के बाद आरोपियों के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई इस खुशी के मौके पर आरोपियों के परिवार वालों ने रोशन यासीन नकवी उर्फ गुड्डू भाई को का मुंह मीठा कराया व उनके गले में फूलों के हार डालकर लाद दिया और उनका शुक्रिया अदा किया आपको बता दें रोशन यासीन नकवी एडवोकेट इससे पहले भी कई और केसों में लोगों को बा इज्ज़त बरी करा चुके हैं जिससे बदायूं जिले में उनकी एक अलग ही पहचान बनती जा रही है।