Wednesday, 05-02-2025
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

यूपी के बरेली डीएम रविंद्र कुमार की संवेदनशीलता : वृद्धजनों संग न्यू ईयर मनाया कलेक्टर ने ! नववर्ष का गिफ्ट मिला वृद्धजनों को ! जिलाधिकारी ने बाँटे कंबल और फल

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। योगी सरकार के एक्टिव आईएएस अफसर रविन्द्र कुमार ने बुधवार को वृद्धजनों संग न्यू ईयर मनाया। वृद्धजनों को कंबल और फल वितरित किए। झाँसी के बाद बरेली कलेक्टर की जिम्मेदारी निभा रहे पर्वतारोही आईएएस रविन्द्र कुमार अपनी सकारात्मक वर्किंग को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। न्यू ईयर की सुबह कलेक्टर रविन्द्र कुमार बुखारा मोड़ स्थित वृद्धजन आवास गृह पहुंचे। डीएम ने सभी वृद्धजनों को नूतन वर्ष 2025 की शुभकामनाएं दीं। एक-एक कर सभी वृद्ध जनों को कंबल बांटे। जिला प्रशासन के मुखिया रविन्द्र कुमार ने वृद्धजनों को फल भी वितरित किये। शीत ऋतु को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने जिम्मेदारों को निर्देश दिए हैं कि वृद्ध आश्रम में गर्म पानी व अलाव की व्यवस्था प्रत्येक दशा में की जाए। नववर्ष की पूर्व संध्या पर मंगलवार को डीएम ने बरेली के कई रैन बसेरों का निरीक्षण कर व्यवस्थायें परखीं थीं। वृद्ध आश्रम से निकल जिलाधिकारी ने जिम्मेदारों को निर्देश दिए हैं कि शीत ऋतु की गंभीरता समझ रैन बसेरों में सभी मूलभूत सुविधायें मयस्सर होनी चाहिए। डीएम ने मातहतों से दो टूक कहा है कि कोई भी व्यक्ति खुले में ना सोने पाए। इस दौरान एसडीएम सदर गोविन्द मौर्य, नगर मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार समेत अन्य जिम्मेदार मौजूद रहे। शीत ऋतु से आम जनता खासकर वृद्ध जनों को बचाने को लेकर योगी सरकार भी काफी संवेदनशील है। शासन के साफ तौर पर निर्देश हैं कि जिम्मेदार अपने दायित्वों को लेकर संजीदा रहें। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp