सहसवान नगर पालिका द्वारा चलाया गया पॉलीथिन प्रतिबंध अभियान जुर्माना बसूला
बदायूं (जे आई न्यूज )बताते चलें आज नगर पालिका परिषद सहसवान द्वारा नगर में पॉलीथिन प्रतिबंध अभियान चलाकर पॉलिथीन इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया आपको बता दें की पॉलिथीन प्रबंध को लेकर सरकार पहले से ही सख्त है पॉलिथीन रोकने के लिए नगर पालिकाएं प्रचार प्रसार करके ग्राहक वह दुकानदारों को जागरुक करते रहते हैं नगर पालिका के द्वारा पॉलिथीन रोकने के लिए बैग भी वितरण करती रही है इसके बावजूद भी कुछ लोग पॉलिथीन का आज भी इस्तेमाल कर रहे हैं जिसे देखकर आज फिर नगर पालिका ने अभियान चलाया और दुकानों दुकानों जाकर चेक किया जहां पर पॉलिथीन मिली उन कुछ दुकानदारों से करीब करीब 4000/जुर्माना भी वसूला गया आपको बता दें अब्दुल फरीद खान की नेतृत्व में नगर पालिका की टीम ने अभियान चलाकर ये जुर्माना वसूला जिससे दुकानदारों में खलबली मचती नजर आई अब्दुल फरीद खान ने बताया कि पॉलीथिन प्रतिबंध को लेकर लगातार छापेमारी और अभियान चलता रहेगा।