नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत जिला विद्यालय निरीक्षक ने किया बच्चों एवम् शिक्षकों को सम्मानित

रिपोर्ट.सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं (जे आई न्यूज़) बताते चलें कि स्वच्छ गंगा मिशन उत्तर प्रदेश नमामि गंगे के अंर्तगत फ्यूचर लीडर्स स्कूल में गंगा एवं सहायक नदियों को निर्मल बनाने के लिए जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत जिला गंगा समिति एवं गंगा समग्र की ओर से गंगा क्विज, पेंटिंग ड्राइंग प्रतियोगिताओं और चीनी मिल शेखूपुर भ्रमण में उपस्थित रहें विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवम् पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवेश कुमार उपस्थित रहे । साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में स्टेट कॉर्डिनेटर गंगा समग्र श्रीमती सीमा चौहान, प्रांत सह संयोजक गंगा समग्र अशोक  तोमर एवं जिला परियोजना अधिकारी अनुज प्रताप सिंह कार्यक्रम में उपस्थित रहे। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर तान्या माहेश्वरी और  क्विज कंप्टीशन में दिव्यांश तोमर प्रथम स्थान पर रहे । विद्यालय प्रांगण में सभी अतिथियों, विद्यार्थियों  एवम् शिक्षकों ने गंगा सुरक्षा शपथ भी ली। मुख्य अतिथि डी आई ओ एस प्रवेश कुमार ने विद्यालय के विद्यार्थियों को गंगा नदी की महत्ता को बताते हुए विद्यार्थियों को गंगा को स्वच्छ और सुरक्षित रखने की सुझाव प्रस्तुत किए। विद्यालय के डायरेक्टर वी.पी. सिंह ने कहा कि गंगा का पौराणिक एवं ऐतिहासिक महत्व है। गंगा को राष्ट्रीय नदी का दर्जा प्राप्त है। प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि अपनी धरोहर गंगा को निर्मल एवं अविरल बनाए रखें, एवं गंगा को स्वच्छ रखें। गंगा को किसी भी स्थिति में प्रदूषित होने से बचाएं। विद्यालय एम डी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि गंगा नदी का न सिर्फ़ सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व है बल्कि देश की 40% आबादी गंगा नदी पर निर्भर है। 2014 में न्यूयॉर्क में मैडिसन स्क्वायर गार्डन में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था, “अगर हम इसे साफ करने में सक्षम हो गए तो यह देश की 40 फीसदी आबादी के लिए एक बड़ी मदद साबित होगी। अतः गंगा की सफाई एक आर्थिक एजेंडा भी है”।

प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने सभी अतिथियों  का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन केशव शर्मा और श्रृष्टि सिसोदिया द्वारा हुआ। इस अवसर पर, एकेडमिक हेड सीके शर्मा, डिसिप्लिन इंचार्ज बृजेशपाल सिंह, जूनियर कॉर्डिनेटर परमेंद्र सिंह, प्री प्राइमरी कोर्डिनेटर राखी गुप्ता, अंकित सिंह, पूनम चौहान, रूबी मौर्य, सोनी शर्मा, ऐश्वर्या माहेश्वरी, तान्या जैन, स्नेहा जैन, काजल राठौर, रूमा सक्सेना, दीक्षा गुप्ता, साक्षी, हिना सैफी, ट्विंकल जैन, प्रशांत सिंह, अंजली सिंह, शिवानी गुप्ता, दीक्षा वार्ष्णेय, नाहिद सैफी, निशा बी, आंचल, कनिष्का सोमानी, (पीटीआई) रवीना, अमन सिंह, पूनम पाल, सुमी गोस्वामी, कविता वार्ष्णेय, मनीष, सत्यवान, अवंतिका पटेल और राधिका माहेश्वरी मौजूद रहे।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp