Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

न्यू ईयर को लेकर एडीजी की बड़ी वीसी ! सलाखों के पीछे मनेगा हुड़दंगियों का न्यू ईयर : आईपीएस पीसी मीना ! जोन सुप्रीमों की मीटिंग के बाद अचानक फील्ड में निकले आईजी व कप्तान ! टाइगर के दफ्तर में की लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बैठक

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। जश्न की आड़ में हुड़दंग किया तो न्यू ईयर सलाखों के पीछे मनाना पड़ेगा। कायदे कानून की अनदेखी करने वाले आम हों या फिर खास सभी पर कड़ा कानूनी हंटर चलेगा। यूपी पुलिस के आईपीएस पीसी मीना ने कहा है कि न्यू ईयर आयोजनों में हर्ष फायरिंग के साथ ही कहीं भी अश्लीलता परोसी गई तो आयोजकों की खैर नहीं होगी। शनिवार को मुरादाबाद मंडल के 5 और बरेली परिक्षेत्र के 4 जिलों की समीक्षा के बाद जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज को एडीजी बरेली जोन पीसी मीना ने बताया कि नव वर्ष के मद्देनजर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस मुख्यालय से खास दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिलों में पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित हो, इसके लिए वीसी के जरिये सभी पुलिस कप्तानों, रेंज प्रभारियों को जोन कार्यालय से निर्देश दिए गए हैं कि न्यू ईयर कार्यक्रमों के दृष्टिगत पूरी चौकसी बरती जाए। थानेदारों, सर्किल ऑफिसरों से लेकर जिलों के पुलिस कप्तान सड़क पर निकलें। न्यू ईयर कार्यक्रमों के ऐसे आयोजन स्थलों जहां संवेदनशीलता प्रतीत होती हो, वहां लगातार फुट पेट्रोलिंग की जाए। अराजक तत्वों पर पूरी नजर रहे। एडीजी ने कई बिन्दुओं पर जिम्मेदारों को कड़े निर्देश दिए हैं। इस बीच, बरेली रेंज के आईजी डॉ राकेश सिंह व एसएसपी बरेली घुले सुशील चंद्रभान थर्टी फर्स्ट व न्यू ईयर कार्यक्रमों को लेकर पुलिस चौकसी परखने शनिवार रात फील्ड में निकले। इस दौरान आईजी व एसएसपी ने टाइगर के दफ्तर में लॉ एंड ऑर्डर के परिप्रेक्ष्य में बैठक की। आईजी व कप्तान ने कई अहम निर्देश एसपी सिटी राहुल भाटी, एसपी ट्रेफिक शिवराज सिंह समेत राजपात्रित अफसरों को दिए हैं। आईजी डॉ राकेश सिंह ने कहा है कि सड़क पर दारू पार्टी हुई तो इलाकाई थानेदारों पर एक्शन होगा। सीएम योगी के बिल्कुल स्पष्ट निर्देश हैं कि जश्न की आड़ में कहीं गुंडई न हो। विशेषकर सड़क पर कानून का मखौल उड़ाने वालों को सबक सिखाया जाए। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp