नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

मेंथा फैक्ट्री में आग से खत्म हुए मजदूर के परिजनों से मिले वरिष्ठ भाजपा नेता विक्रांत यादव। की 50,000 की आर्थिक मदद*

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

*


बदायूं(जे०आई०न्यूज़) सहसबान -बताते चलें उझानी स्थित कुड़ा नरसिंहपुर मेंथा फैक्ट्री में 21 मई की शाम लगी भीषण आग में एक स्थानीय मजदूर की उसमें जलकर मौत हो गई, थी जिसमें मजदूर के दो अन्य भाइयों ने भाग कर जान बचाई मजदूर की मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया। बता दें मुजरिया थाना क्षेत्र के बिचौला गांव निवासी मुनेंद्र यादव, व गजेंद्र पुष्पेंद्र तीन सगे भाई फैक्ट्री में काम करते थे रात में मेंथा फैक्ट्री में आग लगने के बाद गजेंद्र, और पुष्पेंद्र, ने भाग कर जान बचा ली लेकिन मुनेंद्र यादव  अपनी जान बचाने में नाकाम रहा और आग की चपेट में आ जाने  से जिंदा जल कर  उसकी मौत हो गई,  जिसको लेकर आज वरिष्ठ भाजपा नेता विक्रांत यादव मृतक के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और मिलकर सांत्वना देकर व्याकुल परिवार को साहस बंधाया, व पूरी मदद करने का आश्वासन भी दिया और दोनों बेटियों की पढ़ाई लिखाई की जिम्मेदारी भी ली वहीं 50000 रूपए देकर आर्थिक मदद की विक्रांत यादव काफी लंबे  समय से कहीं बाहर थे जिसके कारण वह पीड़ित परिजनों से नहीं मिल सके जिसको लेकर आज वह उनके गांव पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की वही आपको बता दें वरिष्ठ भाजपा नेता विक्रांत यादव के बड़े भाई पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव भी पीड़ित परिवार से कुछ समय पहले मिले और उन्होंने भी पीड़ित परिवार  के लिए 50000 रुपए देकर आर्थिक सहायता की।

whatsapp whatsapp