तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटा, बाल बाल बचा चालक
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

बदायूं(जे०आई०न्यूज़) उघैती थाना क्षेत्र के गांव सोरहा मे खंडुआ रोड पर ट्रैकटर पलटने से चालक मजदूर बाल-बाल बच गए।गांव निवासी राजुदीन का सोनालिका टैक्टर ट्राली
(लोहे का डनलप ) से गांव से निवासी मुन्द्र शर्मा के खेत से भूसा ढो रहे थे।जैसे ही बह गांव से खंडुआ रोड पर स्थित सरकारी नलकूप संख्या 109 के पास पहुचे।ट्रैक्टर तेज रफ्तार होने की बजह से चालक आपा खो बैठा और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।साथ में बैठे मजदूर नासिरबा टैक्टर स्वामी पुत्र अंसार अली ट्रैक्टर से कूद गए और बाल-बाल बच गए,बही अचानक बड़ा हादसा होने से टल गया।ट्रैक्टर पलटने की जानकारी मिलते ही मौके पर राहगीरों ब ग्रामीणों की भीड़ लंग गईड,बही परिजन भी मौके पर पहुंचे।घंटों काफी प्रयास के बाद ट्रैक्टर को सीधा कर खाई से बाहर निकाला गया।य