नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

खुदा की इबादत के लिए उम्र नहीं हौसले की दरकार होती है:-हाफ़िज़ आमिल

रिपोर्ट.सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं (जे आई न्यूज़) बताते चलें कि मौलाना ने फ़रमाया कि खुदा की इबादत के लिए उम्र नहीं हौसले की दरकार होती है. रमजान के पाक मौके पर ऐसा ही हौसला दिखाया है ककराला  के 12 वर्षीय अरिश अजमल ने.आपको बताते अरिश अजमल ककराला निवासी पूर्व विधायक मुस्लिम खां के बड़े बेटे अजमल खां के बेटे हैं. 12 साल की उम्र में आरिश अजमल ने रोज़े रखे व नमाज़ के साथ पूरी तराबी  भी मुकम्मिल की।मटका बाली मस्जिद के इमाम हाफिज आमिल ने बच्चे को मुबारकबाद दी और कहा कि रोज़ा रखने से जिस्म की बहुत सारी बीमारियों से निजात मिलती है। रोज़ेदार गुनाहों से बचता हैं. इस महीने में रोज़ेदार को तरह तरह की नेमतें खाने को मिलती है। ये महीना रात दिन अल्लाह की इबादत करने का महीना है. इस महीने में रोज़ेदार मोत्तक़ी और परहेज़गार बन जाते हैं. ये महीना आपको साल भर ज़िंदगी किस तरह गुज़ारनी है नमाज़ क़ुरआन की आदत डालना और ग़रीबों की मदद करने का आदि बनाता है। इस महीने में रमज़ान की रौनक़ देखने को मिलती है और बाजार सज जाते हैं।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp