सिंघम कप्तान ने पकड़ा खाकी का हरीराम ! फायरिंग कांड के विलन राणा से याराना निभाने वाले हेड कांस्टेबल और दुकानदारों से अभद्रता करने के आरोपी चौकी प्रभारी समेत 4 वर्दी वालों पर गिरी गाज ! आईपीएस अनुराग आर्य के एक्शन के हंटर ने पकड़ी स्पीड, हड़कंप
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। घूसखोरी व अनुशासनहीनता के अलावा कामचोरी के सख्त खिलाफ यूपी पुलिस के सिंघम आईपीएस अनुराग आर्य का अपने बेलगाम मातहतों पर एक्शन का हंटर लगातार स्पीड पकड़ रहा है। जब बरेली की सड़क पर गुंडई अपने चरम पर थी। पूर्वांचल के माफिया गैंग के गुंडों की तर्ज पर जब ताबड़तोड़ फायरिंग कर गुंडे कानून व्यवस्था को तार तार कर रहे थे, तब उन्हें सबक सिखाने सीएम योगी ने युवा आईपीएस अनुराग आर्य को बरेली भेजा। विपरीत परिस्थितियों में कप्तानी संभालते ही आर्य ने जिलेभर के जिम्मेदारों को दो टूक मैसेज दिया कि उनके रहते जीरो टॉलरेंस पर काम करना है। बाबजूद आदतन मजबूर कुछ वर्दी वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। कप्तान ने भी अपना खतरनाक अंदाज दिखा ही दिया। जिन वर्दी वालों की शिकायतें आईं, जांच करा दोषी मिलते ही सीधा सस्पेंशन का गिफ्ट दे दिया। ये संख्या काफी पहुंच चुकी है। फिर भी कप्तान के एक्शन के हंटर की जद में एक के बाद एक वर्दी वाले आते जा रहे हैं। बहुचर्चित इज्जतनगर फायरिंग कांड में जेल में सुरंग की कहावत चरितार्थ करने वाले पुलिस कर्मी जसवीर सिंह को आज कप्तान ने सस्पेंड कर दिया। जसवीर सिंह की विभागीय जांच शुरू करा दी है। जसवीर सिंह पर आरोप है कि भूमाफिया राजीव राणा के होटल पर पहले से आना जाना था। राणा से अच्छी खासी दोस्ती की बात प्रारंभिक जांच में सामने आई तो कप्तान के एक्शन का चाबुक चलना लाजिमी था। दस से ज्यादा महिलाओं की हत्या करने वाले साइको किलर को हाल ही में सलाखों के पीछे करने वाले अनुराग आर्य ने घोर लापरवाही व दुकानदारों की गंभीर शिकायत पर चौकी इंचार्ज कुतुबखाना राजेंद्र सिंह, सिपाही पंकज, सचिन को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। तीनों के खिलाफ विभागीय जांच बिठा दी है। ऊँची पकड़ की अकड़ में रहने वाले कई वर्दी वालों की भी अनुराग आर्य की कप्तानी में सिफारिश काम नहीं आ रही है। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।