कछला गंगा घाट पर अस्थियां विसर्जित करने आए राजस्थान के पांच श्रद्धालु डूबे
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

बदायूं (जे०आई०न्यूज) बताते चलें अस्थियां विसर्जित करने के लिए राजस्थान से एक परिवार भागीरथी घाट कछला बदायूं में आया था जहां गंगा में अस्थियां विसर्जित करते समय गंगा में डूबने लगे डूब रहे श्रद्धालुओं को घाट पर मौजूद गोताखोरों ने डूबे श्रद्धालुओं मैसे 3 को बचा लिया लेकिन दो श्रद्धालुओ का कोई अता-पता नहीं चला दोनों श्रद्धालुओं की गोताखोरों द्वारा तलाश अभियान जारी है।