Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

कुंवरगांव थाना प्रभारी ने पेश की मानवता की मिशाल,बेसहारा मां को पहले खिलाया खाना फिर सुनी फरियाद

रिपोर्ट-अमन रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

जे.आई.न्यूज/बदायूं:-

पुलिस जहां सख्ती व अपराधियों के धड़पकड़ के लिए जानी जाती है तो वहीं गरीबों की मदद के लिए भी पहचानी जाती है, जिसे चरितार्थ किया है जनपद बदायूं के कुंवरगांव थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह ने जब उनके पास शिकायत लेकर आई भूखी बेसहारा विधवा महिला को थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह ने सम्मान के साथ खाना खिलाकर मानवता का परिचय दिया। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।जहां लोग पुलिस के इस कार्य की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

बता दें कि मंगलवार को थाना क्षेत्र के गांव फकीराबाद की रहने वाली 70 बर्शीय विधवा महिला मीना देवी जिनके पति घनश्याम का देहांत हो चुका है,वह अपनी फरियाद लेकर कुंवरगांव थाने पंहुची,जहां वृद्ध महिला ने शिकायत करते हुए सुबह से भूखे होने की बात कही। इस पर थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह ने उन्हें सम्मान के साथ वैठाया और सबसे पहले उन्हें खाना खिलाया,इसके बाद पुलिस ने उनकी शिकायत सुनी और कार्रवाई का आश्वासन दिया।महिला ने बताया उनके देवर तथा जेठ द्वारा उन्हें घर से बेघर कर दिया है,जिस कारण वह दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं,वह जहां तहां मांग कर खाना खाने को मजबूर हैं यही फरियाद लेकर वह कुंवरगांव थाने पहुंचीं थीं,थाना प्रभारी द्वारा उनके परिजनों से बात कर उसकी समस्या का समाधान किया,जिससे वह खुश होकर थाना प्रभारी को दुआएं देकर चली गईं,पुलिस के इस कार्य की लोग जमकर प्रशंसा भी कर रहे हैं।

whatsapp whatsapp