Thursday, 03-04-2025
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

प्रेम प्रसंग विवाद में बरेली में दो समुदाय से जुड़े दो पक्ष आये आमने-सामने ! इज्जतनगर का मुडिया गाँव बना छावनी ! माहौल बिगाड़ने वालों की तलाश शुरू ! बवालियों को किया जा रहा है चिन्हित

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। प्रेम प्रसंग की रंजिश में यूपी के बरेली शहर में सोमवार को दो समुदाय से जुड़े दो पक्ष आमने सामने आ गए। जमकर विवाद होने के साथ ही 5 लोग घायल हो गए। घटना के बाद अराजक तत्वों ने तरह तरह की अफवाहों का सहारा लेकर माहौल बिगाड़ने की भरसक कोशिश की। हालांकि, मंगलवार को बरेली आ रहे सीएम योगी के प्रोग्राम को लेकर पहले से ही हाई अलर्ट मोड पे होने के चलते पुलिस ने मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच स्थिति को काबू में किया। लॉ एंड ऑर्डर ना बिगड़े, इसके लिए गाँव में भारी फोर्स तैनात कर दिया गया है। बरेली के एसपी सिटी आईपीएस मानुष पारीक ने मीडिया को बताया कि इज्जतनगर थाना क्षेत्र के मुडिया अहमदनगर गांव से एक लड़ाई झगड़े की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी और थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचने पर यह पाया गया है कि दो पक्ष जिनमें, पहले एक प्रेम प्रसंग को लेकर कसीदगी थी, उसी में यह दोनों पक्ष आपस में झगड़े। जिसमें कि एक पक्ष से चार लोगों के चोट आई हैं। दूसरे पक्ष में एक व्यक्ति के चोट आयी है। इस प्रकरण में यह अफवाह उड़ायी गयी थी कि फायरिंग की घटना हुई है और कुछ लोगों को गोली लगी है, यह सरासर गलत है। अभी तक जो जानकारी करी गयी है, उसमें जो घायल हैं, उनके किसी के भी फायर आम एंजरी नहीं है। इसमें कोई गोली चलने की घटना नहीं हुई है। इस गाँव में पहले से प्रधानी की सियासत में रहने वाले दो चेहरों में से दोनों ने एक-एक पक्ष को बढ़ावा दिया है। इस प्रकरण में जो भी लोग संलिप्त हैं, उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। उन्हें चिन्हित किया जाएगा। नजीर पेश की जाएगी कि अगर कोई भी लॉ एंड ऑर्डर अपने हाथ में लेता है, तो उसके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। मुडिया अहमदनगर में पूर्णतया शांति है। यहां पर फोर्स डेप्लॉय कर दिया गया है। किसी भी पक्ष के गंभीर चोट नहीं है। इस बीच, एसएसपी बरेली अनुराग आर्य के निर्देशन में एसपी सिटी मानुष पारीक ने बवालियों की तलाश शुरू कर दी है। एडीजी रमित शर्मा, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉ राकेश सिंह, डीएम रविंद्र कुमार ने बरेली पुलिस से घटना की जानकारी ली है। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp